साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनने की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के पहले सी ही विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों और समीक्षों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोगों को जहां ये फिल्म पंसद आई है वहीं कुछ लोग इस मूवी के वीएफएक्स और डायलॉग्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
वहीं देश के कई राज्यों में भी इसे बैन किए जाने की मांग की जा रही है। हाल ही ‘आदिपुरुष’ देखने के बाद अरुण गोविल का गुस्सा फूटा था। वहीं रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खबर के हैं कि नितेश तिवारी भी जल्द ही आलिया और रणबीर को लेकर रामायण बनाने जा रहे हैं। इसमें रणबीर और आलिया राम और सीता बनने जा रहे हैं। इस खबर पर भी सुनील ने आपत्ति जताई है। और अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कौन निभा सकता है राम- सीता का किरदार?
सुनील लहरी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उनसे पूछा गया कि कौनसा एक्टर राम, सीता लक्ष्मण, हनुमान और रावण का किरदार निभाने के लिए कौन परफेक्ट है। इस पर सुनील ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘यह कह पाना काफी कठिन है, क्योंकि ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि इस में जिस उम्र के कलाकार चाहिए, जैसे जो पढ़ाई के बाद में यंग जनरेशन के होते हैं, आप सोचिए, जैसे 22-25 उम्र के एक्टर। मुझे लगता है कि सब्जेक्ट की डिमांड भी है कि ऐसा ही कोई होना चाहिए। तो इस उम्र में अभी तो कोई मुझे नजर नहीं आ रहा है।’
रणबीर के राम और आलिया के सीता बनने पर क्या बोले सुनील
वहीं सुनील से जब पूछा गया कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार रणबीर कपूर निभा सकते हैं, जबकि सीता के रोल में आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं। क्या आपके अनुसार ये दोनों इन किरदारों को भलीभांति निभा पाएंगे? इस पर सुनील ने कहा कि ‘रणबीर कपूर शायद यह रोल सही से कर सकते हैं, लेकिन आलिया इसके लिए बिल्कुल सही च्वाइस नहीं हैं। सीता के लिए जो सेंसिटिविटी चाहिए वह उनमें नही है। हां पांच साल पहले की आलिया कर सकती थी, तब उनके चेहरे पर हार्शनेस और मैच्योरिटी दिखती है। सीता के लिए चेहरे पर जो मासूमियत चाहिए, अब वो नहीं दिखती है। बाकी ये वक्त के साथ हो ही जाता है। बाकि इसमें कुछ गलत नही है। रणबीर कपूर राम का किरदार निभाने के लिए परफेक्ट हैं। उनके चेहरे पर शांत और नॉटिनेस भी हो सकता है।’