ओटीटी की दुनिया में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्स से पहले यू-ट्यूब सबसे ज्यादा मशहूर था। आज भी जहां नेटफ्लिक्स और तमाम दूसरे प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के पैसे लगते हैं तो वहीं यू-ट्यूब पर एक से एक इंट्रेस्टिंग कंटेटं फ्री में मौजूद है। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आप समय निकाल कर कभी भी फ्री में देख सकते हैं। ये सभी सीरीज यू ट्यूब पर मौजूद हैं।
TVF Aspirants- भारत में हर साल 10 लाख से अधिक छात्र यूपीएससी या सिविल सेवा परीक्षाओं में शामिल होते हैं। टीवीएफ एस्पिरेंट्स न केवल उनके लिए, बल्कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने या ऐसा करने की योजना बनाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक डेडिकेशन है। ये 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की कहानी है। इस शो दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में शुमार है। यह आपको असफलता को स्वीकार करना और दिल टूटने पर जीना भी सिखाता है और खुद को गंभीरता से लेने की सीख देता है।
TVF Cubicles- दर्शकों को एडवेंचर ट्रेलर, गैंग्स, गवर्नमेंट मिशन काफी आकर्षित करते हैं। टीवीएफ क्यूबिकल्स ऐसे में एक शानदार च्वाइस साबित हो सकता है। एक कॉर्पोरेट नौकरी करने वाले 22 वर्षीय पीयूष के जीवन ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इसमें कॉर्पोरेट जीवन और उसके संघर्षों के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है, और हर चीज को काफी शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया है। यह आपको बड़ी पुरानी यादों और FOMO के साथ छोड़ सकता है, यह देखते हुए कि हमारा अधिकांश काम WFH में सिमट चुका है।
Girlsplaining- इस सीरीज को शानदार रिव्यू और रेटिंग से नवाजा गया है। यह शो मनोरंजक, मज़ेदार और बोल्ड है। एक बार शो को शुरू करने के बाद इसे पूरा देखने कि दिलचस्पी हर सेकेंड के साथ बढ़ती जाती है। रुचि और मिताली ने स्नेहा के साथ डेट से ठीक पहले घबराए हुए निखिल को फर्स्ट इंप्रेशन के महत्व के बारे में बताया। डेटिंग में वो उसे क्या करें और क्या न करें के बारे में गाइड करती दिखाई देती हैं।
Adulting- इस सीरीज की कहानी 2 लड़कियों पर आधारित है जिनकी उम्र करीब 20 साली की है, जो दिल्ली की रहने वाली है और मुंबई की लाइफ में सेटल होने की कोशिश करती हैं। हर कोई अपने दम पर जीने और अपने लिए कुछ करने का सपना देखता है, लेकिन आजादी के साथ। ऐसे में ये कहानी हर किसी को बेहद पसंद आती है और सीरीज को काफी अच्छे रिव्यू और रेटिंग मिले हैं।
The Reunion- इस सीरीज के हर कोई अपनी फीलिंग्स को रिलेट कर सकता है। हर किसी की लाइफ में ऐसा समय आता है जब स्कूल कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वो अपने उन दोस्तों और ग्रुप को अलविदा कहते हैं। इसके बाद हर दिन और हर गुजरते वक्त के साथ वो अपने उन दोस्तों और गुप्स से मिलना चाहते हैं और सालों के गैप के बाद देखना चाहते हैं कौन लाइफ में कहां पहुंच गया है और क्या कर रहा है। ये शो इसी रीयूनियन पर आधारित है।