Adnan sami: भारत पाकिस्तान के संबधों में इन दिनों खटास आई हुई है। ऐसे में इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। वहीं पाकिस्तान में भी भारतीय फिल्में प्रदर्शित न करने का ऐलान किया गया है। हालांकि भारत के कुछ एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने पहले ही इस बाबत ऐलान किया कि वह अपनी कोई भी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे। ऐसे में भारत द्वारा टैररिज्म के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई को अदनान सामी ने सही करार दिया।

लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोगों ने अदनान सामी के बयान को गलत समझ कर पाकिस्तान के खिलाफ बोलने वाला कहना शुरू कर दिया। इसके चलते अदनान सामी सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। इस ऐवज में अब सिंगर ने अपने सोशल मीडिया से कुछ ट्वीट पोस्ट कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। साथ ही अपनी सफाई में पाकिस्तानी मूल के भारतीय नागरिक अदनान सामी ने बताया कि वह कह कुछ रहे हैं जिसे समझा कुछ और जा रहा है।

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1100467158340026368?

दरअसल, सिंगर अदनान सामी ने 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक्स को लेकर एक ट्वीट पोस्ट किया था। अपने इस पोस्ट में सिंगर ने लिखा था, ‘द फोर्स इज विद यू नरेंद्र मोदी जी. भारतीय वायु सेना का सम्मान करता हूं। आतंकवाद पर रोक लगाएं।’ सिंगर अपने इस ट्वीट के चलते पाकिस्तानी लोगों द्वारा बुरी तरह से ट्रोल कर दिए गए। ऐसे में सिंगर को अब्यूज किया जाने लगा।

इस तरह के हालातों में सिंगर अदनान ने अपने पोस्ट से मामले में सफाई देने की सोची। ज्याद देर तक खामोश न रहते हुए अदनान ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। सिंगर ने कहा- ‘प्यारे पाक ट्रोल्स। हकीकत के बारे में जानना और फिर बात करना, इससे आपका कोई लेना देना नहीं है। यहां बात हो रही है उन आतंकियों के सफाया करने की जो हम सबके दुश्मन हैं। सच को आप पहचान नहीं पा रहे हो। हंसी आती है। और हां, आपकी गालियां आपके ही बारे में सब कुछ बयां करती हैं।’ बता दें, अदनान सामी साल 2015 में भारत आए थे, उन्हें भारत की नागरिकता मिल चुकी है।

ज्ञात हो, भारत-पाकिस्तान के रिश्ते इस वक्त कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। पिछले दिनों पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सरजमीं पर छिपे आतंकी जैश के कैंपों को खाक किया था। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ से भारत के कई इलाकों में गोलाबारी जारी रखी। जवाबी हमले में इंडियन एयरफोर्स के एक लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने का काम किया। वहीं भारतीय वायु सेना का ये लड़ाकू विमान दुर्घटना में पाकिस्तान के इलाके में जा गिरा जिसके बाद हिंदुस्तान के पायलट को कुछ पाकिस्तानी लड़कों ने चालाकी से अपने कब्जे में कर लिया। आज भारत के बहादुर पायलेट की ‘घरवापसी’ है। पाकिस्तान ने जवान को भारत वापस भेजने का ऐलान किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)