Adnan Sami and Pakistani Boys Conversation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बड़े फैसले लेते हुए बहुत सी चीजों पर बैन लगा दिया है। इसी बीच अब प्लेबैक सिंगर अदनान सामी ने एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी और पाकिस्तानी लड़कों के बीच हुई बातचीत को बताया है।
अपनी आर्मी से करते हैं नफरत
रविवार को अदनान सामी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़के मिले, उन्होंने कहा कि सर आप बहुत भाग्यशाली हैं, जो आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हम अपनी सेना से नफरत करते हैं, उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।
मैंने जवाब दिया- मुझे यह बहुत पहले से पता था।”
भारत की इन फिल्मों से खौफ खाता है पाकिस्तान, अपने मुल्क में नहीं होने दी रिलीज, ओटीटी पर करें एंजॉय
यूजर्स ने किया रिएक्ट
अदनान के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि जब आपने पाकिस्तान और उसकी नागरिकता छोड़ दी, तो फिर उसके बारे में बात करने का जुनून क्यों है। क्या आप अपनी “गोद ली हुई मातृभूमि” में शांति से नहीं रह सकते। पाकिस्तान आपके लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है कि आप हमेशा उसका जिक्र करना पसंद करते हैं? पाकिस्तान में कोई भी आपके जाने के स्वार्थ के बारे में बात नहीं करता। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपने बहुत सही कहा था सर।
इसके अलावा एक यूजर ने उनके इस ट्वीट के बाद सवाल किया कि सोच रहा हूं अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ, तो आपकी अगली मंजिल क्या होगी। सिंगर ने इस यूजर को जवाब दिया और लिखा, “मैं भारत में बेहद खुश हूं”।
पहले पाकिस्तानी नागरिक थे अदनान
बता दें कि अदनान सामी पहले पाकिस्तानी नागरिक थे। उनके पिता अरशद सामी खान पाकिस्तानी वायुसेना में पायलट थे। हालांकि, 2009 में सिंगर के पिता का निधन हो गया। अदनान साल 2001 में भारत आए और यहीं उन्होंने अपना करियर बनाया। वह लगभग 15 साल भारत में रहे, फिर जब उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई, तो उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल की। उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी।