बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आदित्य को फिल्म जगत में बहुत ही बेहतरीन एक्टर (Actor) माना जाता है। एक्टर का जन्म 16 नवंबर को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम कुमुद रॉय कपूर और मां का नाम सैलोम आरोन है। वह सिद्धार्थ रॉय कपूर और कुणाल रॉय कपूर के छोटे भाई हैं। उनके दोनों बड़े भाई बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं।
बॉलीवुड के एक मशहूर परिवार से तालुक रखने वाले आदित्य को फिल्म आशिकी 2 से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इस फिल्म में लीड रोल से पहले उन्होंने तीन फिल्मों ‘लंदन ड्रीम्स’, ‘ऐक्शन रीप्ले’ और ‘गुजारिश’ में काम किया था। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको आदित्य और सलमान खान का एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
सलमान खान पर चिल्ला पड़े आदित्य
आदित्य रॉय कपूर ने साल 2009 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में आदित्य सपोर्टिंग रोल अदा किया था। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और बॉक्स-ऑफिस पर भी असफल रही थी। इस फिल्म से जुड़ा एक बहुत ही मजेदार किस्सा आदित्य रॉय कपूर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान शेयर किया था।
आदित्य ने खुलासा करते हुए बताया था कि “उनका फिल्म में पहला शॉर्ट सलमान खान के साथ था, इस सीन में उन्हें सलमान खान पर बहुत चिल्लाना था। एक्टर ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि इस सीन में सलमान खान को बेड पर लेटे रहना था और मुझे उन पर चिल्लाना था। हालांकि वो सिर्फ शूटिंग का एक सीन था, लेकिन मेरे मन में बार-बार यही चल रहा था कि उनपर चिल्लाने की हिम्मत मैं कहा से लेकर आऊं। मुझे नहीं याद कि मैंने कितने टेक लिए। सलमान की आंखें बंद थीं, जिसके बाद मैं हिम्मत जुटा पाया और मैंने शॉट दिए।”
ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन
सलमान की आंखें बंद थी तो “यह मेरे लिए कुछ आसान हो गया। लेकिन मुझे लगता है कि मैं कुछ ज्यादा ही जोर से चिल्ला दिया। तभी सलमान भाई ने अपनी एक आंख खोली, मेरी तरफ देखा और बोले ‘क्या है?’मैंने तुरंत उनसे माफी मांगनी शुरू कर दी। वह मुस्कुराए और कहा कि यह एक मजाक था। तुम अच्छा कर रहे हो।” आदित्य ने आगे बताया कि “मैं बहुत ज्यादा डर गया था।”