आदित्य चोपड़ा की कंपनी यशराज फिल्म्स ओटीटी के लिए फिल्म में 500 करोड़ का निवेश करने जा रही है। इसके तहत कंपनी की पहली वेब सीरीज होगी ‘द रेलवे मैन’ जिसमें माधवन और के के मेनन की प्रमुख भूमिकाएं होंगी। ‘द रेलवे मैन’ भोपाल में 1984 में हुई गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि होगी। इस सीरीज में आर माधवन, केके मेनन के अलावा दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी काम करेंगे।
यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के कीटनाशक संयंत्र से दो-तीन दिसंबर, 1984 की मध्यरात्रि को मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे जबकि 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। शिव रवैल इस सीरीजÞ का निर्देशन करेंगे। इस सीरीज का प्रसारण दिसंबर 2022 में होगा।
मई में रिलीज होगी रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’
बंटी और बबली 2’ का कारोबार उत्साहजनक नहीं रहा हो, मगर फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाली रानी मुखर्जी उत्साह से नई फिल्में साइन कर रही हैं। इसी सप्ताह उनकी नई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ की घोषणा की गई है। यह फिल्म अगले साल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म वास्तविक घटना पर बनेगी। फिल्म एक पूरे देश के खिलाफ मां के संघर्ष की कहानी है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को हिला कर रख दिया। फिल्म का निर्माण मोनिशा अडवानी, मधु भोजवानी और निखिल अडवानी की कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज ने किया है। इस फिल्म का निर्देशन ‘मेरे डैड की मारुति’ की आशिमा छिब्बर ने किया है।
कंगना रनौत की ‘तेजस’ अगले साल अक्तूबर में रिलीज होगी
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ देशभर के सिनेमाघरों में पांच अक्तूबर 2022 को रिलीज होगी। रोनी स्क्रूवाला की कंपनी ‘आरएसवीपी मूवीज’ ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की। फिल्म में रनौत के चित्र को साझा करते हुए स्टूडियो ने पोस्ट में कहा, ‘आपके सामने पेश है एक ऐसी महिला की कहानी जिसने आकाश पर राज करने को चुना। भारतीय वायु सेना को समर्पित ‘तेजस’ दशहरे पर पांच अक्तूबर 2022 को रिलीज होगी।’ फिल्म का निर्माण सर्वेश मेवारा ने किया है और इसमें रनौत ने एक वायुसेना पायलट की भूमिका निभाई है।
प्रभास-पूजा हेगड़े की ‘राधेश्याम’ का प्रदर्शन 14 जनवरी से
बाहुबली के हीरो प्रभास की पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘राधेश्याम’ 14 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इसका लेखन-निर्देशन राध कृष्ण कुमार ने किया है।फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जार्जिया में की गई है। फिल्म की अन्य भूमिकाओं में नजर आएंगे भाग्यश्री, कृष्णनम राजू, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, कुणाल राय कपूर। फिल्म 1970 की पृष्ठभूमि पर बनी एक रोमांटिक फिल्म है। 2018 में शुरु हुई यह फिल्म जुलाई 2021 में रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी के कारण इसके प्रदर्शन में देरी हो गई। अब फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जा रही है।