एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं,इन दिनों राखी सावंत आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में राखी ने आदिल के साथ हुए अपने निकाह की कुछ फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
जिसके बाद से ही दोनों सुर्खियों में आ गए। पहले जहां आदिल ने राखी के साथ शादी की खबरों से साफ इनकार कर दिया था, तो वहीं अब उन्होंने निकाह की बात कबूल कर ली है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा है कि वह अभी परिवार को राखी के लिए मनाने की कोशिश में जुटे हैं।
आदिल ने राखी सावंत संग निकाह को किया स्वीकार
आदिल ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैंने और राखी ने शादी कर ली हैं। हम शादीशुदा हैं। हम दोनों आठ महीने से लिव इन में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं और वह बहुत खुश हैं। मेरे परिवार को भी राखी और मेरी शादी के बारे में जानकारी हैं। लेकिन वो सभी अभी भी नाराज है और हम उन्हें मनाने में लगे हैं। वह अभी तक राखी के लिए माने नहीं हैं। इस सब में अभी समय लगेगा। पहले मैं अपनी शादी की बात से मना कर रहा था, लेकिन मैंने देखा कि राखी सावंत जहां होती है वहां कॉन्ट्रोवर्सी तो होती ही है। इसलिए फिर मैंने सोचा कि अब मीडिया में इतनी बातें हो रही हैं तो शादी की बात को स्वीकार करना ही ठीक है।’
जुलाई 2022 में ही हो गई थी
वहीं राखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ‘जुलाई 2022 में मेरी और आदिल की शादी हो चुकी है। हमने पहले कोर्ट मैरिज की फिर बाद में रजिस्टर हुई। इस कारण से दोनों में अलग-अलग तारीख है। शादी को छिपाना मेरी मजबूरी थी। क्योंकि आदिल चाहचा था कि एक साल तक शादी के बारे में किसी को ना बताया जाए। पहले तो सब ठीक था,लेकिन जब मैं बिग बॉस में गई और वहां से लौटी तो चीजें बदली हुई थीं। मुझे लगा कि मेरे साथ कुछ बुरा न हो। ऐसे में मैंने अपनी शादी के बारे में सभी को बता दिया। इसके बाद आदिल मुझसे बहुत गुस्सा हुए कि तुमने ऐसा क्यों किया। तब मैंने हमारी शादी के सारे प्रूफ मीडिया को दे दिए। जब वह शादी से मुकरने लगे तो मुझे झटका लगा।’ हालांकि अब आदिल ने राखी के साथ निकाह कबूल कर लिया है।
कौन है आदिल दुर्रानी?
बता दें कि आदिल दुर्रानी बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनका कार का बिजनेस है। इसके अलावा भी उनके कई बिजनेस हैं। आदिल को गाड़ियों का काफी शौक है। राखी सावंत ने मई 2022 में आदिल को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस कराया था। आदिल से पहले राखी सावंत रितेश नाम के शख्स से फैंस को मिलवाया था। जिसके साथ वह बिग बॉस 15 में नजर आई थीं। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद राखी ने रितेश से नाता तोड़ लिया था।