90 के दशक के बेहतरीन कलाकारों में शुमार एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Arjuna Irani) के बारे में तो आप सभी को पता होगा। उन्होंने अपने करियर में ‘दूध का कर्ज’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों से स्क्रीन पर एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन क्या आपको आपको पता उनकी तरह उनके भाई भी एक शानदार एक्टर हैं और 90s में वो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वो अपने करियर में शाहरुख खान के साथ ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। कॉमेडी हो या फिर विलेन का रोल उन्होंने हर किरदार को स्क्रीन पर जीया है। वो कोई और नहीं बल्कि आदि ईरानी हैं। एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है और बताया कि एक समय था जब उन्होंने बहन की मदद लेने से मना कर दिया था और उनके पास दूध खरीदने के भी पैसे नहीं थे।
दरअसल, आदि ईरानी ने हाल ही में फिल्मी मंत्रा मीडिया से बातचीत की और बताया कि साल 1993 में उनकी फिल्म ‘अनाड़ी’ और ‘बाजीगर’ रिलीज हुई थी, जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। एक्टर ने बताया था कि उनकी बेटी का जन्म 1995 में हुआ था। उस समय उनके पास बेटी के लिए दूध खरीदने तक के लिए पांच रुपए भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि वो समय इतना कठिन था कि उनके पास कभी कभी पांच रुपए भी नहीं था। वो हर दिन शहर नौकरी की तलाश के लिए जाते थे। लोगों से मिलते थे कि उन्हें किसी फिल्म में कोई रोल मिल जाए। उस समय वो दोस्त से स्कूटर उधार लेकर जाते थे।
बस और पैदल करते थे ट्रैवल
इतना ही नहीं, आदि ईरानी ने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए आगे कहा था कि आलम ये था कि कभी-कभी उनको बस से ट्रैवल करना पड़ता था। बस स्टैंड तक वो पैदल जाया करते थे। एक्टर ने बताया कि जब वो पेंट्रोल नहीं खरीद पाते थे तो अपने घर से बस स्टॉप तक पैदल जाते थे। लोग उनसे पूछते थे कि वो बस स्टॉप पर क्या कर रहे हैं? तो इस पर उनको झूठ बोलना पड़ता था कि दोस्त का इंतजार कर रहे हैं। लोग उनसे कहते थे कि उन्हें बस से ट्रैवल करने क्या जरूरत है? आदि ने बताया कि उनके घर पर उस समय फोन नहीं था तो वो पीसीओ वाले आदमी को उनके लिए आने वाले कॉल के लिए एक रुपए और कॉल बैक करने के लिए भी एक रुपए एडवांस देते थे।
बहन की मदद लेने से कर दिया था इनकार
आदि के भले ही दिन अच्छे नहीं चल रहे थे लेकिन, उनकी बहन अरुणा ईरानी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। उनकी बहन को भाई की सिचुएशन के बारे में पता था और कई बार उन्होंने उनकी मदद करने के लिए भी कहा तो एक्टर ने ही मना कर दिया था। उनका मानना था कि वो भले ही उनके भाई हैं मगर इसका मतलब ये नहीं है कि जीवनभर वो अरुणा उनकी देखभाल करेंगी।
आदि के लिए लकी नहीं रही शाहरुख खान की ‘बाजीगर’
फिल्म ‘बाजीगर’ ने शाहरुख खान को रियल में इंडस्ट्री का बाजीगर बना दिया था। उनके साथ शिल्पा शेट्टी और काजोल का करियर भी चल पड़ा था। लेकिन, फिल्म में विक्की मल्होत्रा का रोल प्ले करने वाले आदि ईरानी के लिए फिल्म लकी साबित नहीं हो पाई थी। इसके बाद उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ‘बाजीगर’ को साल 1993 में रिलीज किया गया था। इस मूवी का बजट 4 करोड़ था और इसकी कमाई 32 करोड़ के करीब हुई थी।
