वाराणसी में इस वक्त नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। शुक्रवार को पीएम मोदी और अखिलेश यादव ने रोड शो किया। इसके पहले ही कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी पहुंच चुके थे। वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया और पीएम मोदी पर तंज भी कसा है।
जनसभा में क्या बोले राहुल गांधी</strong>?: राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने रोजगार, किसानों की आय दोगुनी, काला धन खत्म करने और 15 लाख रुपये देने की बात कही थी। वह अब इस चुनाव में रोजगार, किसानों की आय पर बात क्यों नहीं करते? सिर्फ धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है।” राहुल गांधी ने कहा कि “मैं मर जाऊंगा, लेकिन मंच से आपसे कभी नहीं कहूंगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख आएंगे।” मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं कि आपके मुंह पर कभी झूठ नहीं बोल सकता।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सुरेश बिधूड़ी नाम के यूजर ने लिखा कि “राजस्थान में किसानों से दस दिन में कर्ज माफी का वायदा किया, मंच से ही किया था।अब राजस्थान के किसान आपको ढूंढ रहे हैं राहुल गांधी जी।” आशीष बाबा नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे राहुल गांधी जी आप क्यों सच के पीछे पड़े हो। सच बोलो तो लोग हंसी उड़ाते हैं। मोदी के महा झूठ पर भक्त ताली बजाते हैं।”
राजकुमार गिरधर नाम के यूजर ने लिखा कि “राजस्थान में 10 दिन में किसानों के कर्जे माफ होंगे, ये किस महापुरुष ने कहा था?” दिलीप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “मंच पर ही तो सरेआम झूठ बोल रहे हो। आज जब 15 लाख आने की सच्चाई सब लोग जान गये हैं फिर भी..।” आर्यन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “दोबारा पिचत्तीस हजार ना बोल देना जनता को देने के लिए। दुनियाभर के गणितज्ञ इस अंक के बारे में आज भी रिसर्च कर रहे हैं।”
अमरेंद्र कुमार लाल नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस झूठ की जननी है, झूठ की गंगा यमुना बहाने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने देश के साथ सदा झूठ ही बोला है। कांग्रेस में झूठ बोलने वाले ही रह सकते हैं।” राहुल गांधी के बयान पर भुजंग सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “किसानों का 3 लाख रुपये का कर्जा माफ तो किया नहीं, तब भी यही जुमला दिया था।” ऋषभ सक्सेना नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या जोक था गुरु, जनता का मनोरंजन करने के लिए। वैसे आप क्यों झूठ बोलेंगे, आपके तो लोग ही काफी हैं अफवाह फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए। देश जानता है कि कांग्रेस मोदी जी हटाने के लिए कितना नीचे गिर सकती है और ये आपकी पार्टी के माध्यम से आपके लोगों ने कई बार किया भी है।”
विजयेन्द्र मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “लगता है बाबा ने कल मोदी जी का रोड शो देख लिया है…ऐसा होता है।” काफिर जतिन नाम के यूजर ने लिखा कि “…लेकिन संसद में झूठ बोलेंगे और माफी भी मांगेंगे है ना।” सुरेश बोहरा नाम के यूजर ने लिखा कि “राजस्थान कर्ज माफी पर भी किसानों को कुछ आश्वासन दिया था आपने, गिनती गिनीए और आपने किसी मंच से ही घोषणा की थी और कहते हो मैं झूठ नहीं बोलता।”