अडानी समूह द्वारा एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत शेयर खरीदने को फ‍िल्‍ममेकर अशोक पंड‍ित ने सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक करार द‍िया है। बता दें कि जब भारत ने पाक‍िस्‍तान पर बहुप्रचार‍ित सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की थी तो क‍िसी को इसकी भनक नहीं थी। एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय का कहना है क‍ि उन्‍हें अडानी की इस डील की खबर नहीं थी। इस बारे में उनसे कोई इनपुट या प्रत‍िक्र‍िया नहीं मांगी गई थी। संभवत: उनके इसी बयान पर अशोक पंड‍ित ने तंज कसा है।

फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने अडानी मीड‍िया नेटवर्क ल‍िम‍िटेड द्वारा अप्रत्‍यक्ष तरीके से एनडीटीवी के शेयर खरीदने की खबर को साझा करते हुए टिप्पणी की, ‘अर्बन नक्सलियों के लिए बुरी खबर…।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में एक मीम साझा किया, जिसमें पत्रकार रवीश कुमार को भगवा गमछा लिये दिखाया गया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, ‘अडानी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नया एनडीटीवी।’ लेखक और प्रोफेसर अशोक स्वैन ने लिखा, ‘मैं खुश हूं कि अडानी, एनडीटीवी को खरीद रहे हैं। इस लड़ाई में जो भी बीच का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं, वो सबसे ज्यादा नुकसान कर रहे हैं।’

23 अगस्‍त की शाम यह खबर आने के बाद ट्विटर पर एनडीटीवी टॉप ट्रेंड में नंबर एक पर आ गया था। तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अलग-अलग तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। एक वर्ग इस खबर को आधार बनाकर एनडीटीवी की खिंचाई कर रहा है। इसमें तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने टिप्पणी की, ‘मैंने सुना कि अडानी ग्रुप एनडीटीवी को खरीद रहा है। मुझे नहीं पता था कि भारतीयों को पाकिस्तानी चैनल खरीदने का अधिकार है’।

क्या है पूरा मामला?

अडानी ग्रुप ने 23 अगस्त को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी थी कि उसने एनडीटीवी में 29.18 फीसदी ह‍िस्‍सेदारी हासिल कर ली है। आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने यह ह‍िस्‍सेदारी अप्रत्‍यक्ष रूप से खरीदी है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एनडीटीवी ने व‍िश्‍वप्रधान कॉमर्श‍ियल प्राइवेट ल‍िमिटेड (वीसीपीएल) नाम की कंपनी को अधिग्रहित कर लिया है।

इसी कंपनी के पास एनडीटीवी की शेयर-धारक कंपनी आरआरपीआर की ह‍िस्‍सेदारी थी। अडानी ग्रुप ने यह भी कहा है कि 29.18 प्रतिशत शेयर के बाद वो मार्केट से एनडीटीवी का 26 फीसदी शेयर और खरीदेगा।

क्या है एनडीटीवी के संस्थापकों का पक्ष?

एनडीटीवी के संस्थापक और प्रमोटर्स, डॉ. प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने कहा है कि अडानी ग्रुप ने बगैर उनसे चर्चा किये, जानकारी या कोई नोटिस दिये बिना ही हिस्सेदारी हासिल कर ली है। एनडीटीवी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कंपनी को विश्व प्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) से एक नोटिस मिला है, जिसमें कहा गया है कि वीसीपीएल ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का नियंत्रण हासिल कर लिया है, जिसके पास एनडीटीवी के 29.18 प्रतिशत शेयर थे।

क्या है कर्ज वाला मामला?

आपको बता दें कि NDTV के संस्थापक और प्रमोटर्स डॉ. प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) से साल 2009-10 के दरम्यान कर्ज लिया था। इस कर्ज के तहत जो समझौता हुआ था, अब वीसीपीएल ने उसी को भुना लिया है।