Adah Sharma On Sushant Singh Rajput Flat: द केरल स्टोरी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि वो सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रह रही हैं। ये वही फ्लैट है जहां सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी मिली थी। अब अदा शर्मा उसी फ्लैट में रेंट पर रह रही हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें डर लगता है? और इस घर की वाइब कैसी है तो अदा शर्मा ने क्या कहा यहां जानिए।

इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा कि उन्हें क्यों डर लगना चाहिए? उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। अदा से जब पूछा गया कि घर की वाइब कैसी है तो अदा ने कहा कि जब तक इंसान जिंदा होता है किसी को उसकी पड़ी नहीं होती है, मरने के बाद लोग बोलते हैं। अदा ने कहा कि घर की वाइब बहुत अच्छी है।

इससे पहले बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में भी अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट होने को लेकर बात की थी। अदा ने बताया कि लोगों ने उन्हें मना किया कि उन्हें इस घर में शिफ्ट नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्होंने अपने मन की बात सुनी। अदा शर्मा ने बताया जब उन्होंने हॉरर फिल्म 1920 से डेब्यू किया था, तब भी लोगों ने उन्हें मना किया मगर उन्होंने तब भी अपने मन की बात सुनी थी।

बॉलीवुड हंगामा ने रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट के हवाले से खबर छापी थी कि सुशांत के फ्लैट के लिए कोई किराएदार नहीं मिल रहा था, क्योंकि लोग वहां जाने से कतराने लगे थे। जब लोगों को पता चला कि इसी अपार्टमेंट में सुशांत की मौत हुई थी तो लोग वहां जाने से भी कतरा रहे थे। वहीं फ्लैट के मालिक ने किराया कम करने से मना कर दिया था।

जिस फ्लैट में सुशांत रहते थे वो मुंबई के बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में है। यह आलीशान फ्लैट डुप्लेक्स 4BHK है, जो समुद्र के किनारे है और 2,500 वर्ग फीट में बना हुआ है। इस फ्लैट में छत भी है। सुशांत सिंह राजपूत ने तीन साल के लिए ये फ्लैट किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि सुशांत इस अपार्टमेंट के छठे माले पर रहते थे और हर महीने 4.51 लाख रुपये किराया देते थे।