‘मम्मी कसम’ के साथ लौटे वरुण और सारा
गाने को तैयार किया है तनिष्क बागची ने और इसमें मेलोडी के साथ उदित नारायण, मोनाली ठाकुर और रैपर इक्का सिंह की बेहतरीन आवाजों का शानदार मिश्रण है। ‘मम्मी कसम’ गाने के बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसमें नजर आ रहे हैं सारा अली खान और वरुण धवन। यह मनोरंजक ट्रैक फिल्म में सारा और वरुण के किरदारों के बीच चलने वाले जबर्दस्त प्रेम की झलक दिखाता है। ‘कुली नंबर 1’ इन दोनों की पहली फिल्म है।
फिल्म निर्माता जैकी भगनानी कहते हैं कि ‘मम्मी कसम’ फिल्म के वास्तविक गानों में से एक है, जिसे सभी उम्र के संगीत प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है। साथ ही यह ‘कुली नंबर 1’ के सारे एहसास और जिंदादिली के साथ भी बड़ी खूबसूरती से मेल खाता है। यह अलग किस्म का मजेदार गाना है।
आयुष्मान खुराना के घर आया नया मेहमान
अभिनेता आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप के पहले से दो बच्चे हैं और अब इन्होंने एक बार फिर से अपने घर में नन्हें और प्यारे से मेहमान का खास अंदाज में स्वागत किया है। हाल ही में ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नए मेहमान की फोटो साझा की है।
ताहिरा ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यह एक लड़की है और इसका नाम पीनट है।’ आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि ताहिरा जिस नए मेहमान की बात कर रही हैं दरअसल वह एक छोटा सा पप्पी है।
ताहिरा ने लिखा, यह इतनी प्यारी है जिसे देखकर हम सब पागल हो रहे हैं! पीनट की अपनी एक कहानी है। जिस व्यक्ति ने मुझे पीनट से मिलवाया उन्होंने मुझे बताया कि पीनट का भाई उससे भी ज्यादा क्यूट है लेकिन मुझे अपनी प्यारी पीनट बहुत पसंद है कृपया आपलोग इसका स्वागत करें।
जरीन ने दिया ‘इस सप्ताह को मुंंहतोड़ जवाब’
अभिनेत्री जरीन खान फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। जरीन ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है कि लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय हैं और अकसर वीडियो और फोटो के जरिए प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं।
हाल ही में जरीन खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जिम में जमकर कसरत कर रही हैं। जरीन ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- ‘इस सप्ताह को मुंहतोड़ जवाब।’ वीडियो में अभिनेत्री काली टी-शर्ट और ग्रे टाइट्स में नजर आ रही हैं।