नई दिल्ली। हमेशा अपनी फिल्मों से दर्शकों को डराने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को बॉलीवुड की  ‘हवा-हवाई’ श्रीदेवी ने दे दी है धमकी और साथ ही भेज दिया है नोटिस।

श्रीदेवी को ऐसा करने में मजबूर खुद राम गोपाल वर्मा ने किया है। दरअसल रामू ने अपनी अपकमिंग दक्षिण भारतीय फिल्म का नाम ‘सावित्री’ से बदलकर‘श्रीदेवी’ रख दिया है।

इसी वजह से श्रीदेवी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर फिल्म का नाम बदलने को कहा है।

फिल्म ‘श्रीदेवी’ 15 साल के एक टीनेजर के 25 साल की एक युवती की तरफ सेक्शुअली अट्रैक्ट होने की कहानी है।