फिल्म दुनिया की बेहतरी एक्ट्रेस नंदा अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं। सिनेमा के परदे पर अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का मन मोह लेने वाली एक्ट्रेस का जन्म  8 जनवरी 1939 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था।  

आज हमारे बीच में नहीं हैं। 75 साल की उम्र में 25 मार्च 2014 को मुंबई में उनका निधन हो गया, लेकिन आज भी उनको याद किया जाता है। एक्ट्रेस का पूरा नाम  नंदा कर्नाटकी था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत महज 5 साल की उम्र में की थी। शशि कपूर संग उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी। वहीं  अपने दौर की जानी मानी एक्ट्रेस वहीदा रहमान की वह बेस्ट फ्रेंड रही हैं। अब एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर वहीदा रहमान ने उन्हें याद किया है और और एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

सायरा बानो ने नंदा को किया याद

अनुभवी एक्ट्रेस ने नंदा के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए लिखा कि “मेरी मां नसीम जी, वहीदा आपा, सईदा आपा वर्षों से नेपियन सी रोड पर पड़ोसी थीं। मैंने ‘चार दीवारी’ को छोड़कर नंदा जी की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी। अपने करियर के शुरुआती वर्षों में मैं उन्हें वहीदा आपा के साथ फिल्म समारोहों में देखती थी और कभी-कभी हम इसी तरह एक-दूसरे से टकरा जाते थे। (यह 1972-1973 के आसपास की बात होगी)। कई साल बाद श्रीमती सईदा रहमान (वहीदा आपा की बहन) की ओर से एक अनुरोध आया कि उन्होंने मुझे अपने घर पर फूलों की दुकान के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “जब मैं मिलन समारोह में पहुंची तो मेरी मुलाकात नंदा ताई से हुई जो वहीदा आपा के साथ थीं। वह उस दौरान काफी सुंदर लग रही थीं। तब तक मैं उनकी “जब जब फूल खिले” और अन्य फिल्में देख चुकी थी। मैंने बहुत हिम्मत के साथ उनसे पार्टी में बात की और पूछा कि “सुंदर किरदार और शानदार एक्टिंग के कारण आपका इंडस्ट्री अपनी विशेष जगह है” वह बहुत खूबसूरती से मुस्कुराई, इसके बाद उन्होंने मुझे धन्यवाद किया और कहा कि तुम्हें पता है सायरा तुम अकेली हीरोइन हो जिसने मुझसे ऐसा कहा है। मैं इसकी सराहना करती हूं”। 1960 के दशक में जब मैं फिल्मों में आई तो मुझे दिग्गज सितारों जैसे नंदा जी, वहीदा रहमान जी, शकील जी, जबीन जलील जी के बीच दोस्ती के बारे में पता चला। हमें इन प्यारे दोस्तों के बीच मौज-मस्ती की खूबसूरत मासूम कहानियां सुनने को मिलीं।”

कई सितारों की चमकाई किस्मत

इसके बाद सायरा बानो ने नंदा के शानदार करियर पर बात करते हुए लिखा कि “उन्होंने मुझे बताया कि अपने पूरे करियर के दौरान उन्हें कभी भी नए कलाकारों  के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने तो हमेशा अपने को-एक्टर्स के मनोबल को बढ़ाया,उसको गाइड किया और उसके करियर को एक मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कई एक्टर्स की किस्मत को चमकाया। बता दें कि नंदा ने जगदीप, शेख मुख्तार, सुनील दत्त समेत कई न्यू कमर के साथ काम किया। इतना ही नहीं, उन्होंने लगातार फ्लॉप हो रहे शशि कपूर के साथ एक साथ 8 फिल्में साइन कीं। साल 1972 में आई मनोज कुमार की फिल्म ‘शोर’ बतौर अभिनेत्री नंदा की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने मनोज कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था।