बीती रात स्टारडस्ट अवॉर्ड्स की 50वीं सालगिरह के मौके पर बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे। इस इवेंट में बॉलीवुड वाणी कपूर (Vaani Kapoor) नेअपनी कातिलाना अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी। तो वहीं शो में कार्तिक आर्यन ने धमाकेदार एंट्री मारी। शो में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने एक बार फिर से अपने ग्लमैरस लुक से फैंस के बीच चर्चा का विषय बना।
इन सब के अलावा दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी नजर आईं। जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है। वीडियो में दोनों एक्ट्रेस सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। आइए आपको भी रेखा और रवीना का ये वीडियो दिखाते हैं।
रेखा और रवीना टंडन ने साथ में ली सेल्फी
दरअसल वीडियो में दोनों एक्ट्रेस सेल्फी लेते हुए पाउट करते दिख रही हैं। वीडियो में जहां रेखा खूबसूरत ग्रे साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही थीं तो वहीं ब्लैक आउटफिट में काफी सुंदर लग रही थीं। इस दौरान रेखा ने अपने बालों में गजरा लगाया हुआ था और हैवी गहने पहने हुए थे। वीडियो में दोनों एक दूसरे से खूब बाते करती दिख रही हैं। वहीं इस कार्यक्रम में इशिता राज, श्रेया सरन, नरगिस फाखरी, निमृत कौर, हर्षवर्धन कपूर, टिस्का चोपड़ा, सान्या मल्होत्रा, सयानी गुप्ता समेत कई स्टार्स भी पहुंचे थे।
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
रेखा और रवीना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनका अलग ही जमाना था।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन दोनों का काफी काला इतिहास था लेकिन अब इन्हें देखिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी दोनों फेवरेट एक साथ।’
कभी अक्षय कुमार से जुड़ा था दोनों एक्ट्रेस का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक समय था जब रेखा और रवीना दोनों ही एक्ट्रेस का नाम अक्षय कुमार से जुड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की वजह से दोनों के बीच काफी कैट फाइट भी हुई थी। लेकिन कभी भी रवीना और रेखा ने इन गॉसिप्स पर रिएक्ट नहीं किया।