एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी कम समय में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी जगह बना चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्ट्रेस जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के साथ 80 लाख रुपये की ठगी हुई है। एक्ट्रेस के साथ ये धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि उनके मैनेजर ने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका को इसके बारे में जैसे ही पता चला तो उन्होंने मैनेजर को निकाल दिया है। रश्मिका के साथ धोखाधड़ी करने वाली मैनेजर करियर की शुरुआत से ही उनके साथ जुड़ी हुई थी।

रश्मिका के साथ मैनेजर ने की 80 लाख की ठगी

‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर मैनेजर ने रश्मिका से 80 लाख रुपए की ठगी की। उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस घटना पर प्रतिक्रिया या टिप्पणी नहीं की है। वहीं रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘रश्मिका से उनके मैनेजर ने 80 लाख की ठगी की है। जाहिर है, वह इसके बारे में एक सीन नहीं बनाना चाहती थीं।

इसलिए, उन्होंने अपने मैनेजर को निकाल कर खुद ही इससे निपट लिया। ‘जानकारी के अनुसार मैनेजर काफी लंबे समय से रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ी हुई थी और एक्ट्रेस की जानकारी के बिना धीर-धीरे पैसे चुरा रही थी। यह खबर सामने आने के बाद रश्मिका के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और वह एक्ट्रेस से सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं।

इन फिल्मों नजर आएंगी एक्ट्रेस

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘एनिमल’ में नजर आएंगी। जो संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी है और इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं। हाल ही में फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया और प्री-टीजर ने रिलीज के साथ ही फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया। यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही इसी तारीख पर रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से भिड़ेगी। रश्मिका फिलहाल ‘पुष्पा: द रूल’ फ्रैंचाइज़ी की शूटिंग कर रही हैं। वह फिल्म में श्रीवल्ली की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन भी हैं। जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।