कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 56 वां दिन है। तेलंगाना में यह पिछले करीब एक सप्ताह से भ्रमण कर रही है। सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह यानी 2 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से फिर शुरू हुई।
यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्माता पूजा भट्ट भी शामिल हुईं। इसकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को तमिलनाडु़ के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। जिसके बाद से यह आंध्रप्रदेश, केरल और कर्नाटक से गुजरते हुए अब तेलंगाना में पहुंची है। करीब 150 दिन चलने वाली यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।
राहुल गांधी को मिला सेलेब्स का समर्थन
बता दें कि यात्रा में शामिल होने से पहले जब राहुल गांधी ने 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की थी तब भी बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर ट्वीट किया था।
वहीं पूजा भट्ट से पहले एक्ट्रेस पूनम कौर भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में शरीक हुई थीं। राहुल गांधी और पूनम कौर की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। जिनमें राहुल गांधी एक्ट्रेस का हाथ पकड़े हुए नजर आए थे। इन तस्वीरों को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी। कर्नाटक भाजपा की नेता प्रीति गांधी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए!’ इस ट्वीट की कड़ी आलोचना की गई थी। पूनम ने भी प्रीति गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं फिसल गई थी और लगभग गिरने ही वाली थी, तभी सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया। पीएम मोदी नारी शक्ति की बात करती हैं, लेकिन आप उसी नारी शक्ति का अपमान कर रही हैं।’
तमाम लोग हो रहे यात्रा में शामिल
बता दें कि कांग्रेस सांसद और तेलुगु राज्यों के यात्रा समन्वयक उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, पूर्व सांसद मधु यास्खी गौड़ और अन्य नेताओं के साथ-साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया। मंगलावर को हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की मां भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं।