कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर देशभर में आक्रोश है। आम लोगों से लेकर फिल्म सेलेब्रिटीज इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कोलकाता से एक और घटना सामने आई है। लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आपबीती सुनाई और कहा कि वो इस मामले की शिकायत दर्ज कर रही हैं।
मामला साउथ कोलकाता के सदर्न एवेन्यू का है, जहां वो कार चला रही थी और तभी बाइक पर सवाल एक शख्स ने उन्हें कार का दरवाजा खोलने के लिए कहा। वह घबरा गईं और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उस बदमाश ने कार के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और एक्ट्रेस को उससे बचाया गया।
कोलकाता में डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस को लेकर इतना विरोध हो रहा है और तभी पायल के साथ ये घटना हुई। इसे लेकर एक्ट्रेस ने महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं। पायल वीडियो में रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दे रही हैं। इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं और ममता बनर्जी की सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
वहीं भाजपा ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। बीजेपी वेस्ट बंगाल के ट्विटर हैंडल पर पायल का वीडियो शेयर किया गया है और साथ में लिखा है, “अब बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू में बाइक सवार हमलावर द्वारा दुर्व्यवहार और हमला किए जाने के दौरान अपनी जान के डर से लाइव आती हैं। हैरानी की बात है कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को महिलाओं के लिए बुरे सपने में कैसे बदल दिया है और उनके सलाहकार महिलाओं को रात की ड्यूटी करने से बचने के लिए कह रही हैं।”
इंटरनेट पर पायल मुखर्जी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई महिला की सुरक्षा की मांग करते हुए ममता बनर्जी और देश की सरकार से महिला क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है।