दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार से भारतीय मुद्रा रुपये पर गांधीजी के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी। जिसके बाद केजरीवाल के इस बयान की कड़ी आलोचना की जा रही है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई उनके स्टेटमेंट का विरोध कर रहा है।

अब आतिशी मार्लेना ने अरविंद केजरीवास के बयान को डिफेंड किया तो कई लोगों ने इसकी आलोचना की है। इसी मामले पर अब गौहर खान ने अरविंद केजरीवाल के बयान का विरोध किया है। गौहर का कहना है वो नेता कमजोर होते हैं जो आगे बढ़ने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं।

चुनाव जीतने का लालच आपको अलग बना सकता है- गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि एक नेता जो मुझे लगा कि उसका मुख्य लक्ष्य विकास करना है वह राजनीति में जीतने की दौड़ का शिकार हो गया है। जो राजनेता कमजोर होते हैं वे ही आगे बढ़ने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ चुनाव जीतने का लालच आपको इतना अलग बना सकता है, ये बहुत ही ज्यादा दुखद है। अब अनफॉलो करने का समय आ गया है।

नकुल मेहता ने किया ट्वीट

बता दें कि केजरीवाल के बयान पर आप एमएलए आतिशी ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि ‘ मैं BJP के सामने हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं, इस प्रस्ताव का विरोध न करें। ये सिर्फ अरविंद केजरीवालजी का प्रस्ताव नहीं बल्कि सभी 130 Cr देशवासियों का प्रस्ताव है। आप चाहें तो अरविंद केजरीवाल से नफरत कर सकते हैं, लेकिन कम से कम देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश से नफरत न करें। उनके आशीर्वाद से घृणा न करें।’ नकुल मेहता ने आतिशी का यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘और ये सब गिर गए आखिरकार’

यह खेल अब हर कोई खेलेगा- गुल पनाग

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि चाहे वह साध्य हो या अपने आप में अंत। धर्म को हर चीज में लाना, यह एक ऐसा खेल है जिसे अब हर कोई खेलेगा। और सिर्फ राजनेता नहीं! जो असहमत हैं, वे व्यर्थ में संविधान का प्रयोग करते रह सकते हैं।