कई सालों से फिल्म के सेट पर इंटिमेट सीन शूट करने को लेकर तरह-तरह की कहानियां सामने आई हैं, जब एक्टर बहक गए और हीरोइन को असहज महसूस हुआ। अब एक और एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर ने आपा को दिया था और वो उन्हें गलत तरीके से छूने लगा था। हाल ही में, ‘पद्मावत’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने शेयर किया कि उन्हें भी इसी तरह के अनुभवों का सामना करना पड़ा है।

सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत के दौरान अनुप्रिया ने कहा, “ऐसा दो बार हुआ। एक बार, मैं यह नहीं कहूंगी कि वो इंसान मेरा फायदा उठा रहा था, बल्कि वो एक्साइटेड हो रहा था, जो होना नहीं चाहिए। ऐसे में आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं। ये सब किसिंग सीन के दौरान हुआ। एक दूसरी घटना, मैंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे जो कंफर्टेबल नहीं थे।”

“मुझे उम्मीद थी कि वो (सह-कलाकार), एक पुरुष के रूप में, ये जानता होगा कि ऐसे सीन में एक महिला को उसकी कमर से पकड़ना आसान होता है। लेकिन उसने लगभग मेरे बट पर हाथ रख दिया, जिसकी जरूरत नहीं थी। वो मेरी कमर पर हाथ रख सकता था।”

अनुप्रिया ने कहा कि इससे वो बहुत ही ज्यादा अनकंफर्टेबल हो गई थीं। उन्होंने कहा, “बाद में, मैंने उनके हाथों को थोड़ा ऊपर (कमर तक) ले जाकर कहा कि वे वहीं पर पकड़ें, नीचे नहीं। लेकिन उस पल, ऐसा लगा… मैं उनसे पूछ नहीं पाई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। क्योंकि

वे बस यही कहते कि ये एक गलती थी। मैं उस समय उन्हें नहीं बता सकती थी। लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘अगले टेक में, ऐसा मत करो, बल्कि ऐसा करो।’ फिर उन्होंने बात मानी।” यह बताते हुए कि किसिंग सीन शूट करते समय कोई व्यक्ति किसी को आराम से किस भी कर सकता है लेकिन लेकिन कभी-कभी वे आप पर टूट पड़ते हैं और ये बर्दाश्त से बाहर हो जाता है।”

बता दें कि अनुप्रिया ने ‘बॉबी जासूस’, ‘पाठशाला’, ‘सर’, ‘पद्मावत’, ‘वॉर’, ‘मेरे देश की धरती’ और ‘बर्लिन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘अभय’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड’ और ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।