बॉलीवुड में अगर ब्यूटी विद ब्रेन्स की बात होती हैं तो सबसे पहले एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर का नाम आता है। वह शानदार अभिनेत्री होने के साथ एक उम्दा डॉक्टर और मशहूर मॉडल भी रही हैं। अदिति गोवित्रिकर ने कई सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में भी काम किया है।
हालांकि एक्ट्रेस ने बहुत अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया है और वह धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री से दूर हो गई। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अदिति ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने की वजह पर खुलकर बात की है। इसके अलावा एक्ट्रेस का कास्टिंग काउस को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
कास्टिंग काउट पर छलका अदिति गोवित्रिकर का दर्द
अदिति ने हाल ही में आज तक से बात करते हुए बताया कि “मैंने हमेशा से ही डॉक्टर बनने का ही सपना देखा था, मैं एक्टर या मॉडल नहीं बनना चाहती थीं। मैं इसपर फोक्सड भी रही हूं। वहीं मैंने काफी लंबे समय तक मॉडलिंग भी की है। ये फील्ड महिलाओं के लिए अच्छी है और मैं ये बात गर्व से रह सकती हूं। मैं कभी भी इंडस्ट्री में काम करने के लिए मजबूर नहीं थी कि चाहे जो हो जाए मुझे यहां टिके रहना है। ऐसा कुछ प्रेशर कभी नहीं रहा। मेरा बॉलीवुड का सफर आसान नहीं रहा। मैंने बहुत कम फिल्में की हैं।”
मैं बहुत डर गई थी
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैं जब फिल्मों में अपनी किस्मत अजमाना चाह रही थी तो उसी वक्त मुझे कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना करना पड़ा था। हालांकि मेरे पास ऑप्शन बहुत सारे थे इसलिए मैंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया था। हालांकि एक हादसे से तो मैं अंदर तक डर गई थी। बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर था।”
अदिति ने आगे कहा कि “अगर मैं कॉम्प्रोमाइज कर लेती तो आज शायद ए लिस्टर एक्ट्रेस होती। मुझे उस ऑफर को ठुकराने का कोई मलाल नही है। मैं जो कर रही हूं उससे खुश हूं।” बता दें कि आखिरी बार अदिति साल 2021 में ‘कोई जाने ना’ में नजर आई थीं। वहीं साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर ‘मिसमैच्ड’ में नजर आईं। वह अक्षय कुमार के साथ ‘दे दना दन’ में भी नजर आई थीं।