कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना की अचानक मौत हो गई है। स्पंदन का निधन बैंकॉक में हार्ट अटैक के कारण हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब यह घटना हुई तब विजय राघवेंद्र की पत्नी परिवार के साथ थाइलैंड में थीं।
वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं। वहीं वह शॉपिंग करने के बाद होटल लौट रही थीं। इसी दौरान उन्हें लो ब्लड प्रेशर की वजह से दिल का दौड़ा पड़ा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अचानक स्पंदना के चले जाने से एक्टर का पूरा परिवार सदमे में है।
कल होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की पत्नी स्पंदना का कल यानी 8 अगस्त को अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका पार्थिक शरीर बैंकॉक से बैंगलुरु लाया जाएगा। बता दें कि विजय राघवेंद्र और स्पंदना ने साल 2007 में शादी रचाई थी। स्पंदना के पिता पुलिस कमिश्नर थे। इस कपल का एक बेटा भी है। जिसका नाम शौर्य है। इस साल विजय और स्पंदना अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मनाते, लेकिन उससे पहले ही स्पंदना ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
स्पंदना ने इस फिल्म में किया था काम
स्पंदना राघवेंद्र ने फिल्मों में भी काम किया है। वो एक फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं। उनका ये गेस्ट रोल साल 2016 में आई रविचंद्रन की फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखने को मिला था। बता दें कि एक्टर विजय राघवेंद्र फिलहाल बेंगलुरु में हैं। वहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे। उनकी फिल्म Kedda , 25 अगस्त को रिलीज होगी।
कौन हैं विजय राघवेंद्र
बता दें कि विजय राघवेंद्र कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह डॉ. राजकुमार के भांजे और प्रोड्यूसर एस.ए. चिन्नी गोड़ा के बेटे हैं। विजय बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव हैं। एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1982 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। ‘चिन्नारी मुथा’ में एक्टर विजय राघवेंद्र के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के लिए एक्टर को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। विजय 2013 में कन्नड़ बिग बॉस भी जीत चुके हैं। बता दें कि पुनीत राजकुमार, विजय राघवेंद्र के कचिन थे। पुनीत की साल 2021 में मृत्यु हो गई थी।
