अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने अभिनय के साथ ही बेहतरीन डांस और कमाल की फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। वह बॉलीवुड गलियारों में अपने दमदार एक्शन सीन के लिए मशहूर हैं, लेकिन कभी-कभी टाइगर एक्शन के दौरान हादसे का भी शिकार हो जाते हैं।

अब एक्टर ने हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। दरअसल अभिनेता एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर टूट गया। अभिनेता ने वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है।

टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ हादसा

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर एक्शन सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वह वीडियो में किसी से फाइट कर रहे होते हैं और इसी बीच वह शख्स खुद के बचाव के लिए सामने वॉश बेसिन ले आता है और टाइगर अपने पैर से उसे तोड़ देते हैं। जिस कारण उनका पैर भी टूट जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा कि ‘कंक्रीट का वॉश बेसिन तोड़ते समय मेरा पैर टूट गया। मुझे लगा मैं कर दूंगा और मैं अपने आपको ज्यादा मजबूत समझ रहा था। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहुंगा कि मैंने भी वॉश बेसिन तोड़ दी।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अभिनेता के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्लस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ने वीडियो पर लिखा है, ‘हे भगवान टाइगर श्रॉफ।’ सिंगर शान ने लिखा, ‘आप अविश्वसनीय हैं, लेकिन यह जानकर खुशी हुई कि आप भी इंसान हैं।’ वहीं आयशा श्रॉफ ने टाइगर का नाम लिखकर कई सारे इमोजी कमेंट किए हैं। इसी के साथ निर्देशक साबिर खान ने वीडियो पर लिखा है, ‘इस दिन हमने लगातार 24 घंटे शूट किया था। बहुत ही जबरदस्त था।’निर्देशक के कमेंट के बाद से ऐसा लग रहा है कि यह टाइगर का पुराना वीडियो है। दोनों ‘हीरोपंती’, ‘मुन्ना माइकल’ और ‘बागी’ में साथ काम कर चुके हैं।

टाइगर की आने वाली फिल्में

बता दें कि एक्टर को आखिरी बार ‘हीरोपंती 2’ में देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘गणपत’में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म वह अपनी पहली को-स्टार कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे और फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां में वह अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं।