दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। जहां सुशांत के फैन एक्टर के चले जाने से सदमे में थे तो वहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अभिनेता की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया। सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने एक्ट्रसे पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं रिया को लंबे समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है।
केस के बाद से एक्ट्रेस किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं। अब एक्टर के निधन के 3 साल बाद रिया एक बार फिर कमबैक कर रही हैं। खबर आ रही है कि रिया जल्द ही ‘एमटीवी रोडीज’ के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। हाल ही में, मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज किया है।
रिया चक्रवर्ती टीवी पर करने जा रही हैं वापसी
‘एमटीवी रोडीज’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस नए प्रोमो में सोनू सूद ने खुलासा किया है कि इस शो का आने वाला सीजन पिछले सीजन की तुलना में और भी मुश्किलों से भरा होने वाला है।
एक्टर सोनू सूद दूसरी बार एमटीवी रोडीज होस्ट कर रहे हैं। वहीं रिया चक्रवर्ती इस सीजन में बतौर गैंग लीडर नजर आने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया है।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है,उसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि ‘आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी…. डरने की बारी किसी और की है। मिलते हैं ऑडिशंस पर। इस बार के सीजन में गौतम गुलाटी भी गैंग लीडर होंगे जिनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। रिया चक्रवर्ती सीज़न में गैंग लीडर के रूप में गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के साथ शामिल होंगी।
रोडिज का हिस्सा बनने पर क्या बोलीं रिया
वहीं रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं एमटीवी रोडीज कर्म या कांड का हिस्सा बनकर बहुक खुश हूं। एमटीवी के साथ काम करना घर वापसी जैसा लगता है। बता दें कि रिया ने एमटीवी पर बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां पर उन्हें काफी पसंद किया गया, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था।