Shahid Kapoor And Kiara Advani: शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म कबीर सिंह (kabir sinha) के ट्रेलर की काफी चर्चा हो रही है। हाल ही लॉन्च हुए इस ट्रेलर के मौके पर शाहिद और फिल्म में उनकी को-एक्टर कियारा आडवाणी फिल्म को लेकर मीडिया से काफी कुछ कहा। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने फिल्म के कुछ दृश्य पर शाहिद से सवाल कर दिया जिसपर वह भड़क गए। दरअसल ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर कियारा आडवाणी से एक रिपोर्टर ने फिल्म में उनके द्वारा दिए गए किसिंग सीन्स को लेकर सवाल कर दिया। रिपोर्टर के इस सवाल पर कियारा ने तो कुछ रिएक्ट नहीं किया लेकिन रिपोर्टर द्वारा दुबारा वही सवाल दोहराने पर शाहिद कपूर काफी नाराज हो गए। शाहिद ने तुरंत रिपोर्टर को जबाव देते हुए कहा, क्या तेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। तुम किसिंग के आलावा कुछ और सवाल क्यों नहीं कर रहे। शाहिद ने आगे जवाब देते हुए कहा कि फिल्म में हमने एक्टिंग भी की है।

बता दें कि कबीर सिंह 21 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो साउथ की सबसे हीट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक है। इस फिल्म को संदीप वांगा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म मुंबई और दिल्ली बेस्ड होगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि निर्देशक संदीप वांगा ने असल फिल्म अर्जुन रेड्डी की स्टोरीलाइन से लेकर स्क्रीनप्ले और डायलॉग तक में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। हालांकि शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हिंदी वर्जन के इस फिल्म को असल फिल्म अर्जुन रेड्डी से कुछ अलग बनाया गया है।

बता दें कि कबीर सिंह के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बात शाहिद कपूर की करें तो उनकी पिछली फिल्म पद्मावत काफी हीट साबित हुई थी। अब शाहिद को इस फिल्म के भी हीट होने की उम्मीद है। क्योंकि अर्जुन रेड्डी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)