एक्टर रोहित रॉय वैसे तो कंट्रोवर्सीज से दूर ही रहते हैं। लेकिन हाल ही में उन्हें साउथ इंडस्ट्री के भगवान कहे जाने वाले मेगा स्टार रजनीकांत पर जोक मारना भारी पड़ गया। दरअसल रोहित ने रजनीकांत को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रजनीकांत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब कोरोना क्वरंटाइन में है।’ एक्टर रोहित रॉय का इस तरह का पोस्ट देख कर (थलाइवा) रजनीकांत के फैंस भड़क गए और उन्होंने रोहित रॉय को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रोहित को फैंस से माफी मांगनी पड़ी।

एक यूजर ने रोहित को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘हे भगवान, ये एक बुरा मजाक था प्लीज ऐसी बातें शेयर न करें, मैं तमिलनाडु में रहती हूं और यहां लोग रजनीकांत जी की पूजा करते हैं। यहां लोग सपने में भी ऐसा नहीं सोच सकते हैं। मैं इस चुटकुले को अपने घर में मदद करने वालों से शेयर कर रही थी और वे सभी थोड़ी देर के लिए चौंक गए थे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम ये क्या कर रहे हैं, हम अपनी तहज़ीब संवेदनशीलता, शालीनता सब भूल गए क्या? इस प्रकार के सभी चुटकुले बेहद खराब लगते हैं। यह भारत की संस्कृति नहीं है।’

वहीं अपने पोस्ट पर चौतरफा विरोध होता देख रोहित ने माफी मांगते हुए लिखा , दोस्तों शांत हो जाइए। इतने सख्त मत बनिए। यह सिर्फ एक चुटकुला था और मुझे नहीं लगता कि मैंने ये बुरी मंशा से शेयर किया है। यह टिपिकल रजनी सर वाला जोक था और मेरा इरादा आप लोगों को हंसाने का था। कुछ कहने से पहले सामने वाले की मंशा को समझिए। कम से कम मैंने आप लोगों को चोट पहुंचाने के लिए मजाक नहीं किया, जैसे कि आप लोग जानबूझकर मुझे चोट पहुंचाने के लिए मैसेजेस लिख रहे हैं।’

बता दें रोहित रॉय अपने भाई रॉनित रॉय की तरह इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। वो टीवी के कई सुपरहिट धारावाहिकों के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करते रहे हैं। विवेक ओबरॉय और संजय दत्त स्टारर फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में रोहित रॉय ने अपनी एक्टिंग से खूब प्रशंसा हासिल की थी।