अभिनेता ऋषि कपूर को ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी। उन्होंने ट्वीट किया था कि धार्मिक मान्यताओं को घर की चारदीवारी के भीतर सीमित रखना चाहिए और इसे किसी प्रतिबंध के माध्यम से थोपना नहीं चाहिए।
There’s a perception that I am anti Hindu.Sad.I am a”Proud”two time a day praying Hindu.But I respect other faiths too.I just say the truth!
— rishi kapoor (@chintskap) September 13, 2015
मांस और गोमांस प्रतिबंध पर उन्होंने ट्वीट किया था, प्रतिबंध पर मेरी टिप्पणी, अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन घर की चारदीवारी के अंदर करना चाहिए। अपनी मान्यताओं को दूसरों पर थोपना बंद करें। जियो और जीने दो। उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर हंगामा मच गया।
What I do,eat,drink or pray is none of your business. https://t.co/etZKfiLc0m — rishi kapoor (@chintskap) September 13, 2015
इसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम टिप्पणी में लिखा कि वे क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पीते हैं और क्या प्रार्थना करते हैं इससे किसी और को क्या लेना। उन्होंने लिखा कि लोगों को लगता है कि वह हिंदू विरोधी हैं, यह बड़े दुख की बात है।
उन्हें अपने हिंदू होने पर गर्व है और वह दिन में दो बार प्रार्थना करते हैं लेकिन वह दूसरों के विश्वास का भी सम्मान करते हैं और वह केवल सत्य बोलते हैं। इससे पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सनी लियोनी द्वारा सामाजिक मुद्दों पर किए गए ट्वीट पर हंगामा मच चुका है।