ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके डायरेक्टर, एक्टर उन्हें एवरग्रीन सुपरस्टार मानते थे। अनुभव सिन्हा ने तो फिल्म मुल्क के सेट का एक किस्सा याद करते हुए कहा था कि वो बिल्कुल पक्के पंजाबी थे जिन्हें खाने, पीने और बातें करने का बहुत शौक था। इसके अलावा वह अपनी एक्टिंग के साथ भी नए-नए एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे, जिसके बाद ही उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों में खुद को ढाला।

दिवंगत ऋषि कपूर को अगर राज कपूर का सबसे कामयाब बेटा भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऋषि की पहली फिल्म बॉबी भी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन एक बार फिल्म की स्क्रिप्ट के कुछ शब्द सुनने के साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर को हाथ जोड़कर गाड़ी से नीचे उतार दिया था। इसके पीछ एक मुख्य वजह थी जिसका जिक्र खुद ऋषि कपूर ने ‘The Kapil Sharma Show’ में किया था।

ऋषि कपूर ने बताया था, ‘अब फिल्मों की कहानी बहुत तेजी से बदल गई है। अब तकनीक बहुत ज्यादा बदल चुकी है। मैंने एक फिल्म की थी सागर। हमने इस फिल्म के लिए सागर के किनारे रात-रातभर शूटिंग की थी। 25-30 रातों की शूटिंग करने के बाद मुझसे रात को काम नहीं होता था। थोड़े समय बाद मैं बहुत बिजी था। एक प्रोड्यूसर साहब मुझे कहानी सुनाने के लिए बहुत उतावले हो रहे थे। मैंने उन्हें स्टूडियो में बुला लिया और दूसरी शिफ्ट में दूसरे स्टूडियो में जाऊंगा तो तू भी मेरे साथ आ जाना। वो मेरे साथ काम में बैठ गए।’

उतार दिया था कार से नीचे: ऋषि कपूर बताते हैं, ‘फिल्म की कहानी उन्होंने सुनाना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि कहानी एक रात की है। मैंने उन्हें वहीं रोक दिया। मैंने उनसे पूछा कि आपने क्या कहा? उन्होंने फिल्म की शूटिंग रात को होगी क्योंकि फिल्म की कहानी भी तो एक रात की है। मैंने उससे कि तू फिल्म भी रात को शूट करेगा। मेरे ड्राइवर का नाम तुकाराम होता था। मैंने उसे आवाज मारी और कहा कि गाड़ी रोको। मैंने हाथ जोड़कर उसे कहा कि माफ करो यार मैं फिल्म नहीं करूंगा। मैंने तो फिल्म की कहानी तक सुनी थी।’