सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए और उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 56 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन आज भी बिग बी उतनी ही कड़ी मेहनत के साथ काम करते हैं, जैसे अपने शुरुआती दिनों में किया करते थे।

वह फिल्में करते हैं, ‘केबीसी’ जैसे शो को होस्ट करते हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए ट्वीट और नियमित ब्लॉग लिखते हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले यह बात अक्सर जानना चाहते हैं कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने काम और निजी जिंदगी के बीच बैलेंस कैसे बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: सालों बाद इतनी बदल गई हैं ‘फिर हेरा फेरी’ एक्ट्रेस रिमी सेन, मुंबई छोड़ दुबई में कर रही हैं ये काम

अब इस बात का खुलासा उनके साथ काम कर चुके अभिनेता राजा बुंदेला ने किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, राजा ने यूट्यूब चैनल डियर जेनरेशन के पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया है कि बिग बी रात 8 बजे के बाद फिल्म वालों के लिए अपने घर के दरवाजे बंद कर देते हैं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

अमिताभ बच्चन को लेकर क्या बोले राजा बुंदेला?

पॉडकास्ट में बात करते हुए राजा बुंदेला ने अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा, “काम करने का मजा तो अमिताभ बच्चन के आता है। उनके साथ मैंने एक फिल्म की और एक आधी बनी हुई है।” इसके बाद उन्होंने बिग बी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पूरे डायलॉग याद, पूरे टाइम से। फिर उन्होंने एक किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा, “हम लोग (पूरी टीम) गोवा में शूटिंग कर रहे थे। तब पता चला कि अमित जी के कंटिन्यूटी शूज मुंबई में ही रह गए हैं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “उन दिनों फ्लाइट इतनी लगातार नहीं होती थीं। एक ही फ्लाइट होती थी। फिर ये हल्ला हो गया था कि साहब जूते नहीं हैं और सीन ये था कि अमित जी रोड़ पर चल रहे हैं और अचानक उन्हें एक सेब दिखाई देता है। वो भूखे हैं दो दिन से, तो उठ के वो सेब को लेते हैं और उठ के इधर-उधर देख के उसे खा लेते हैं। तो नीचे जब जाना था, तो सेब तो दिखना था, फिर सेब के साथ जूते भी दिखने थे। जूते वो कंटिन्यूटी के हैं, जहां से चल के आए है।”

राजा बुंदेला ने आगे कहा, “ये और गजब बात है कि अमिताभ बच्चन अपनी जिस फिल्म में काम करते हैं, अब पता नहीं करते हैं या नहीं करते लेकिन जिस दिन उसकी शूटिंग खत्म हो रही होती है, अगले शेड्यूल तक अपनी जो कंटिन्यूटी का सामान है वो खुद ले जाते हैं। प्रोडक्शन में नहीं छोड़ते। उस समय वह मद्रास से चले थे, तो उनके लड़के ने ध्यान नहीं दिया और जूते बॉम्बे में रह गए।”

इसके बाद सब में खुशी की लहर दौड़ गई कि कल तो शूटिंग होगी नहीं, फिर पार्टी हुई। सुबह 6:30-7 बजे खबर आ गई कि अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए तैयार बैठे हैं… मेकअप-जूते पहन के। न डायरेक्टर, न प्रोड्यूसर कोई भी उनके पास ही नहीं जा रहे हैं और वो अखबार पढ़ रहे हैं। अब देखिए ये डिसिप्लिन होता है… रात में उन्होंने अपने स्पॉटबॉय को बस से भेजा, उसने वहां से जूते लिए और अगले दिन पहली फ्लाइट से वापस आ गया। अमिताभ ने डायरेक्टर टीनू आनंद को फोन किया और शूटिंग शुरू करने को कहा। तो ये अनुशासन था अमिताभ बच्चन का।”

बॉलीवुड वालों की नहीं है एंट्री

इसी इंटरव्यू में अभिनेता राजा ने आगे कहा, “वह किसी के बीच में बात नहीं करते, उनका मकसद बस काम होता है। न वह किसी की गॉसिप करते न कुछ और मैंने सुना है जो कि 8 बजे के बाद अमिताभ बच्चन के घर पर किसी को अनुमति है ही नहीं फिल्म वाला, वो अपना दरवाजा बंद कर देते हैं। वो कहते हैं बिजनेस है अलग है, परिवार मेरा अलग है।”

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और RJ महवश की दोस्ती हुई खत्म? इंस्टाग्राम पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो