बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गणेश प्रतिमा की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में किसी प्रतिमा को खाकी पैंट पहनाया गया है, तो किसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति भी नजर आ रही है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या अब ऐसी तस्वीरों से लोगों की भावना आहत नहीं होगी? प्रकाश राज के इस ट्वीट पर तमाम लोग प्रतिक्रिया देने लगे और एक तरह की बहस छिड़ गई।

क्या है वायरल तस्वीरों में?

प्रकाश राज ने जो तस्वीरें साझा की हैं, वो भगवान गणेश की हैं। लेकिन किसी में उन्हें खाकी पैंट (आरएसएस) के गणवेश वाली वेशभूषा और ध्वज प्रणाम की मुद्रा में दिखाया गया है तो किसी में उनके साथ पीएम मोदी की मूर्ति बना दी गई है। एक मूर्ति में गणेश के हाथ में मशीन गन दिखाई गई है और KGF 2 लिखा है। इसी तरह एक अन्य प्रतिमा में हाल ही में आई फिल्म ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन के पोज में दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

प्रकाश राज की टिप्पणी के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स उनका समर्थन करते दिखे तो एक वर्ग खिंचाई करने लगा। मेहर राठौड़ नाम की यूजर ने लिखा, ‘उनकी भावनाएं तभी आहत होती हैं, जब हम उनकी हरकतों पर सवाल उठाते हैं…।’ प्रिया ने लिखा, ‘अगर आप वाकई हिंदू हैं और इन प्रतिमाओं की वजह से आपकी भावना होती है तो कानूनी कदम उठाने चाहिए। लेकिन अगर आप आस्तिक नहीं हैं तो अपने काम से काम रखें।’

अंकित नाम के यूजर ने लिखा, ‘प्रकाश जी, किसी की सोच और इरादा ज्यादा महत्वपूर्ण है…पता नहीं आपको इन मूर्तियों में ऐसा क्या दिख रहा है।’ कृष नाम के यूजर ने लिखा, ‘हो सकता है इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो जाएं लेकिन क्या आपने कभी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से पूछा कि आखिर वो हिंदू पर्व-त्यौहार पर शुमकामना क्यों नहीं देते हैं?’

चैतन्य ने लिखा, ‘बिल्कुल, इससे आप जैसे लोगों की भावनाएं जरूर आहत होती हैं, जो देश-हित में काम करने वाले पीएम मोदी के प्रति बैर रखते हैं।’

जरार नाम के यूजर ने हालिया बायकॉट ट्रेंड से इसे जोड़ते हुए लिखा, ‘सोचिये, अगर बॉलीवुड फिल्मों में इस तरह की गणेश प्रतिमा दिखाई गई होती तो अब तक तो एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ केस हो गया होता…लेकिन ये वास्तविकता है इसलिये किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।’ रमेश श्रीराम नाम के यूजर ने पीएम मोदी की ही तरह गणेश प्रतिमा के साथ तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की मूर्ति वाली फोटो शेयर कर पूछा- क्या आप इन पर भी सवाल पूछ सकते हैं?’