कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लांबा ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल बुरी तरह भड़क गए। अल्का लांबा ने पीएम मोदी पर बने रिपोर्ट कार्ड मीम को शेयर करते हुए उनके लिए अपशब्द कह दिया। लांबा का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर तमाम लोग लांबा की खिंचाई कर रहे हैं और इस बहस में परेश रावल भी कूद गए।

परेश रावल ने लांबा का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,”अगर आप अल्का लांबा के जन्म प्रमाण पत्र को ध्यान से देखेंगे तो वो वास्तव में मैटरनिटी होम की तरफ से पछतावा पत्र होगा।” एक्टर के ट्वीट पर तमाम लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए, वहीं कुछ ने उनकी खिंचाई भी की। अभिषेक सिंह ने लिखा,”क्या सही पंच दिया है सर। आप महान हैं। जय श्री राम।” केके शर्मा ने लिखा,”हां बिल्कुल सही कहा। कभी-कभी इन्हें खुद भी नहीं पता चलता कि ये कह क्या रही हैं।”

अनुराग लाइल ने लिखा,”सर ये तो झूठ पर टिकी हुई सियासत है, कितनी चलेगी? हां आपके कमेंट्स बरसों तक जरूर याद रखे जाएंगे किस तरह देश की बर्बादी में नामी सितारों ने योगदान दिया। अब ये ट्वीट डिलीट मत करना।” वहीं हरेश्याम शुक्ल ने लिखा,”आपके ट्वीट से लग रहा है कि अल्का लांबा जी के सही तथ्य से बड़े आहात हो गए आप। ये तो आईना है जिसमें अपने आका का चेहरा देखकर आपको व्यथित कर दिया। आप एक्टर तो कमाल के हैं लेकिन आदमी…”

आपको बता दें कि परेश रावल जल्द ही अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘हेरा-फेरी’ के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ही होंगे। परेश रावल से लंबे समय से सवाल किया जा रहा था कि क्या हेरा फेरी का अगला भाग आएगा? लेकिन एक्टर ने इस बारे में कुछ नहीं बताया था। हालांकि कुछ समय पहले ही बाबू राव गणपत राव आपटे यानी परेश रावल ने हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर बात की थी।

उन्होंने कहा था कि अगर कहानी अच्छी होगी और उन्हें पैसा अच्छा दिया जाएगा, केवल तभी वो फिल्म करेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि वो फिल्म को लेकर उत्सुक नहीं हैं।

मोटी रकम मिलेगी तो करूंगा फिल्म: परेश रावल ने कहा था कि उन्हें अगर दोबारा धोती पहननी और चश्मा लगाना पड़ा तो वो मोटी रकम चार्ज करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि फिल्म की स्टोरी अच्छी होगी तो ही वो काम करेंगे।