बॉलीवुड एक्टर मानव कौल ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है और अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ‘तुम्हारी सुलु’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ और ‘अजीब दास्तान्स’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया जाता है।
मानव कौल की गिनती बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में की जाती है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानव ने अपने करियल की शुरूआत थिएटर से की थी। हाल ही में एक पुराने किस्से को याद करते हुए मानव कौल ने बताया कि जब वह ‘तुम्हारी सुलु’ के सिलसिले में टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे तो उनके कदम लड़खड़ाने लगे थे।
दरअसल टी-सीरीज के ऑफिस में गुलशन कुमार की एक काफी बड़ी तस्वीर लगी थी। उस तस्वीर को देख मानव कौल को करियर की शुरुआत के वो दिन याद आ गए, जब उन्हें गुलशन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
गुलशन कुमार की हत्या के केस में जेल गए थे एक्टर
दरअसल मानव कौल ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में स्ट्रगल और शुरुआती दिनों के कई किस्से सुनाए। एक्टर ने इस इंटरव्यू में अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद किया है। इस इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि हम पांच लोग तब दहिसर में साथ रहते थे। हमारे पास ज्यादा पैसा होता नहीं था। रात को 2 बजे तक जागते थे चाय पीते-पीते और सुबह 11 बजे जागते थे, ताकि ब्रेकफास्ट स्किप हो जाए। सीधा लंच करते थे। दिनभर घूमते रहते थे। फिल्मसिटी, ये स्टूडियो, वो स्टूडियो, फोटो बांट रहे हैं। मिल रहे हैं लोगों से। जिस सोसाइटी में हम रहते थे, उन्हें शक होने लगा। ये पांच लोग आते हैं रात में, पत्ते खेलते हैं, सुबह लेट उठकर पांचों एक साथ जाते हैं। उन्हें लगा कुछ तो है और उन्होंने कम्प्लेंट की। हम लोग पत्ते खेल रहे थे। चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया और सीधे पूछा- गुलशन कुमार को किसने मारा। दहिसर पुलिस स्टेशन ले गये। फिर छूट गये थे।’
मुंबई में मेरा स्वागत ऐसे हुआ- मानव कौल
मानव ने इंटरव्यू में आगे बताया कि “मैं तब छोटा था तो मुझे लगा कि मुंबई ने मेरा स्वागत ऐसे किया है। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद सभी को छोड़ दिया था।” बता दें कि ‘सिटीलाइट्स’, ‘काय पो छे’, ‘वजीर’, ‘जय गंगाजल’, ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘साइना’ जैसी फिल्मों से मानव कौल ने अलग पहचान बनाई।