बीते शनिवार से ही इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। दोनों देशों के बीच हो रही इस जंग में कई भारतीय इजरायल में फंसे हुए हैं। वहीं बीते दिन खबर आई की बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी इजरायल में फंस गई थीं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद एक्ट्रेस के परिवार वाले और फैंस काफी परेशान हो गए थे।

नुसरत HAIFA फिल्म पुरस्कारों में भाग लेने के लिए इज़रायल गई थीं। हालांकि अब एक्ट्रेस भारत आ गई हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने नुसरत पर शक जताते हुए एक ट्वीट किया है। केआरके के मुताबिक एक्ट्रेस शनिवार को ही भारत आ गई थीं।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “नुसरत भरूचा शनिवार को ही भारत वापस आ गईं। लेकिन रविवार सुबह उन्होंने न्यूज बना दी कि उनका इजरायल से संपर्क टूट गया है। एक घंटे बाद उन्होंने खबर दी कि वह सुरक्षित है और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रही है। एक घंटे बाद उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि वह मुंबई पहुंच गई हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी बड़ी ड्रामा क्वीन और बेशर्म हैं।” केआरके का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘यह उनका प्लान होगा अपनी अगली फिल्म को प्रमोट करने का।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा ही सेम उनकी फिल्म अकेली में भी दिखाया गया था।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘वह एक्ट्रेस है फुटेज के लिए कुछ भी कर सकती हैं।’

बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस दौरान नुसरत भी इजरायल में मौजूद थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के इजरायल पर हमले के बाद नुसरत भरूचा की टीम का उनके साथ संपर्क अचानक टूट गया था। इसके बाद 8 अक्टूबर को एक्ट्रेस को एंबेसी की मदद से भारत लाया गया। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘छोरी-2’ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।