बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अपने ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हैं, कभी भाजपा का मजाक उड़ाते हैं। कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी करते हैं और समर्थकों पर चुटकी लेते हैं। अब KRK ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र कर खुद को देशभक्त कहने वालों पर तंज कसा है।
KRK ने किया ट्वीट: KRK ने ट्विटर पर लिखा कि “भारत के पंजाब को बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी। राजीव गांधी ने प्रभाकरण को रोकने के लिए अपनी जान दे दी। लेकिन आज के भारत में ये देशद्रोही हो गए हैं और वे देशभक्त बन गए हैं जिन्होंने देश के लिए भी कोई कील नहीं लगाई। यह अशिक्षित लोगवाले देश में ही हो सकता है।”
मुसलमानों को दी नसीहत!: इतना ही नहीं कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि “भारतीय मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश को बनाकर एक बड़ी गलती कर दी है। अगर कश्मीर अलग हो जाएगा तो भारत में हर भारतीय मुसलमान कूड़े का टुकड़ा बन जाएगा। कश्मीर इंडिया में है तो मुसलमानों की बची-कुची इज्जत भी है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग कमाल आर खान के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आदित्य साहू नाम के यूजर ने लिखा कि “कमाल खान अभी तुम बच्चे हो राजनीति के मामले में, पढ़े लिखे हो तो राजनीति के चक्कर में क्यों पड़े हो।” एक यूजर ने लिखा कि “एक दिन अपनी भाषा को लेकर UAE से भी भगा दिए जाओगे”
विकास कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम भारत छोड़ कर पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते हो। कश्मीर तो भारत का है , हमें अखंड भारत चाहिए।” मुसलमानों पर किए KRK के ट्वीट पर आर्यन नाम के यूजर ने लिखा कि “जिंदगी में शायद पहली बार KRK ने कोई सही बात कही होगी। इसकी बात से 100% सहमत हूं।”
बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा था कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई तो वह देश छोड़ देंगे। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने KRK को खूब ट्रोल किया था। इस पर कमाल ने कहा था कि “क्या मैं एक भी जुमला नहीं बोल सकता, वैसे मैं भारत में हूं ही नहीं।”
