बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान (Irrfan Khan) खान की मां का हाल ही में इंतकाल हुआ था। अब खबर आ रही है कि इरफान खान की भी तबीयत (Irrfan Khan Health) बिगड़ गई है। अचनाक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरफान मुंबई स्थित कोक‍िलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि एक्टर को क्या तकलीफ हुई।

गौरतलब है कि हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का जयपुर में 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। लॉकडाउन की वजह वह अपने पैतृक घर नहीं जा पाए थे लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेस‍िंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे। वह टोंक के नवाब परिवार से थीं। कुछ दिनों पहले बताया जा रहा था कि इरफान खान इलाज के लिए विदेश गए हुए हैं, लेकिन वे मुंबई में ही थे।

हाल ही में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में इस वक्त को बयां करते हुए कहा था कि मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है। यादगार, खुशियों के जो भी पल आए उन पर खास ध्यान दिया, क्योंकि वे अस्थिर होते हैं। हम थोड़ा रोये और बहुत ज्यादा हंसे। मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा। लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल कर लिया।’

मालूम हो कि मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। उन्होंने खुद अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। तब उन्होंने ट्विटर पर अपनी बीमारी का खुलासा किया था।

उन्होंने लिखा था, ‘जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।’