गुजरात के एक्टर हितेश ठक्कर चर्चा में हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो गुजरात के सूरत एयरपोर्ट की फर्श पर बैठकर खमन खाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहस छिड़ गई।
वायरल वीडियो में हितेश अपने दोस्तों के साथ फर्श पर अखबार फैलाकर खमन खाते और परोसते दिख रहे हैं। वीडियो में वो गुजराती में कह रहे हैं, ”जब खाने की बात आती है तो हम जगह नहीं देखते हैं। यह सूरत का एयरपोर्ट है और हम दोस्तों ने स्वादिष्ट खमन खाया। हम थाईलैंड जा रहे हैं और फ्लाइट पर चढ़ने से पहले फर्श पर बैठकर खा रहे हैं।”
वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा। एक ने लिखा- इन भारतीय अंकल पर गर्व है, जो बैंकॉक की फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर अपना सिविक सेंस दिखा रहे हैं। हालांकि वीडियो अब सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है।
The Family Man एक्टर रोहित बासफोर का निधन, शरीर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
एक यूजर ने लिखा- क्या बेकार आदमी है। ये उन 75 फीसदी भारतीयों में हैं जो असभ्य हैं।
वहीं एक यूजर ने लिखा, बोर्डिंग गेट आपका घर नहीं है, ना ही कोई रेस्टोरेंट है।
एक ने लिखा, सिविक सेंस की कमी।
चौथा ने लिखा- यह ना तो भारतीय संस्कृति हैं और ना ही स्वच्छता।
कभी राजेश खन्ना के घर AC ठीक करने गए थे इरफान खान, फिर ऐसी बदली किस्मत की जोड़ ली करोड़ों की संपत्ति