एक बार फिर से भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालांकि कोविड-19 की वैक्सीन आ गई है, लेकिन इसके बावजूद तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसकी चपेट में हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार भी आ गए हैं। अब अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया और बताया, ‘कल मुझे थोड़ा बुखार आया, इसलिए मैंने कोविड टेस्ट कराया तो मेरा कोविड टेस्ट पॉजेटिव आया है। इसलिए अब मैं अब दिल्ली के एक अस्पताल में जा रहा हूं।’

उन्होंने उन सभी से भी निवेदन किया है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में थे वो खुद का कोवि़ड टेस्ट कराएं, चाहें वो यहां हो या वाराणसी या मुंबई में हो। आशीष का यह कहना है कि वो ठीक हैं। उन्होंने अपने सभी फैंस को उनके विशेज के लिए धन्यवाद भी कहा है।

आशीष विद्यार्थी ने 1994 की फिल्म ‘द्रोहकाल’ में अपनी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। 58 वर्षीय अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ साथ बंगाली फिल्मों में भी अभिनय किया है। ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘इस रात की सुबह नहीं’ और ‘कहो ना प्यार है’ उनकी कुछ फेमस हिंदी फिल्में है।

 

गौरतलब है कि मनोज वाजपेयी, रणबीर कपूर, रणवीर शौरी, संजय लीला भंसाली सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने हाल ही में COVID-19 टेस्ट कराया है, जिसमें उन्हें पॉजेटिव पाया गया है।

 

बता दें कि फिल्म ‘डिस्पैच’ के शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर कोरोना पॉजीटिव पाये गए थे जिसके बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना कोरोनावायरस टेस्ट कराया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिस कारण फिल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दी गयी है। मनोज बाजपेयी फिल्म डिस्पैच की शूटिंग कर रहे थे।