बॉलीवुड के सर्किट यानी अरशद वारसी (Arshad warsi) निजी जिंदगी में भी उनके कैरेक्टर्स की तरह ही फनी हैं। हाल ही में अरशद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर एक मीम शेयर किया जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल अरशद ने अपनी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस  (Munna Bhai MBBS) के एक सीन का मीम शेयर किया। इसमें फिल्म के उस सीन को दिखाया गया है, जिसमें अरशद एक चीनी टूरिस्ट को बेवकूफ बनाते हैं और बोरे में बंद कर देते हैं। फिर उसे संजय दत्त के सामने एक डेडबॉडी की तरह पेश करते हैं।

 

बता दें दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। अभी तक इसके कुछ मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में जो देश सबसे ज्यादा आया है वो हमारा पड़ोसी मुल्क चीन है। अरशद के इस मीम के बाद जहां कई लोग ट्विटर पर इसे एन्जॉय कर रहे हैं, तो कई यूजर्स ने उन्हें इस गंभीर मुद्दे पर इस तरह के मीम शेयर करने पर जमकर ट्रोल भी कर दिया है।

 

कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। वहीं अभी तक इसके कुल 17,488 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 2298 लोग ही हालत गंभीर बनी हुई है। सरकार ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए चीन से आने वालों को ई-वीजा की सुविधा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अरशद इस साल कई फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिनमें रोकड़ा, जीतेंगे हम और नमूने जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं बात करें उनकी आखिरी फिल्म की तो वो पिछले साल मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम और अनिल कपूर के साथ नजर आए थे। बड़ीं स्टारकास्ट और अनीज बज्मी जैसे डॉयरेक्टर होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्सॉप साबित हुई थी।