राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगाज होने वाला है। कांग्रेस (Congress) की यह यात्रा प्रदेश के कई शहरों से होकर निकलेगी। कांग्रेस सांसद राहुत गांधी (Rahul Gandhi) को एक के एक बाद कई सितारों का साथ मिल रहा है। हाल ही में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, रिया सेन, आकांक्षा पुरी और रश्मि देसाई शामिल हुए थे।
इन सभी सेलेब्स के बाद अब अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर (Amol Palekar) को भी इस यात्रा में देखा गया है। इस यात्रा की तस्वीरों को कांग्रेस के ऑफिशयल ट्विटर पेज से शेयर किया गया है। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि- फ्री स्पीच को सपोर्ट करने और नफरत के खिलाफ समाज को एकजुट करने के लिए अनुभवी अभिनेता और डायरेक्टर अमोल पालेकर शामिल हुए। अब इस पर जानेमाने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।
अशोक पंडित ने क्या लिखा
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी की अमोल पालेकर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह तस्वीर देख कर एक ही गाना याद आ सकता है। दो दीवाने शहर में, रात में और दोपहर में,आब-ओ-दाना ढूंढते हैं एक आशियाना ढूंढते हैं। इन गलियों में अपना भी कोई घर होगा।’
फिल्ममेकर के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘पंडित जी आप समझ नही पा रहे हैं, इसके लिए फिल्म या राजनीति का जानकार होना चाहिए।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है।’ कीर्ति नाम की यूजर ने लिखा कि ‘राहुल गांधी सबका हाथ क्यों पकड़ कर चलते हैं।’ बता दें कि 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई. इसके बाद तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होते हुए यात्रा महाराष्ट्र पहुंच गई है।
अमोल पालेकर ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि अमोल पालेकर एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। 1974 में उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘रजनीगंधा’ से किया था। अमोल पालेकर ने छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, चितचोर, रंग बिरंगी, भूमिका, गोलमाल और नरम गरम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।