बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर यानी कल अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग, आवाज यहां तक की उनका नाम भी अपने आप में खास है। जी हां! अमिताभ बच्चन के नाम को लेकर काफी चर्चे होते हैं कि उनका नाम इंकलाब था और बदलकर अमिताभ रखा गया। इस नाम के पीछे की कहानी बिग बी ने एक बार खुद बताई थी।

3 साल पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने नाम की पूरी कहानी बताई थी। बिग बी ने बताया कि उनका नाम बचपन से ही अमिताभ है और इंकलाब कभी उनका नाम नहीं था। ये केवल अफवाह है कि उनका नाम इंकलाब है।

ये है नाम की कहानी
अमिताभ ने बताया था कि उनका जन्म 1942 में गांधी जी के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय हुआ था। उस वक्त उनके शहर में रोज आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलकर ‘इंकलाब जिंदाबाद’के नारे लगाया करते थे। उनकी मां उस वक्त 8 महीने की गर्भवति थीं। वो भी एक दिन जुलूस में शामिल हो गईं। जब घरवालों को पता चला तो वो उन्हें घर लाए। तब अमिताभ के पिता के एक दोस्त ने कहा था कि अगर तुमको बेटा हुआ तो उसका नाम इंकलाब रखना।

ये ही कारण है कि अमिताभ बच्चन के नाम को लेकर ये चर्चा होती है। अमिताभ नाम होने पर उन्होंने बताया कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था उस दिन सुमित्रानंदन पंत इलाहबाद रहने आए थे। उन्हीं को देखकर अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया।

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिन फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उनकी अपकमिंग ‘ऊंचाई’ का पोस्टर भी आ गया है। जिसके बाद उन्हें की बधाइयां भी मिलनी शुरू हो गई हैं। ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है। जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के पोस्टर पर अमिताभ के दोस्त एक्टर धर्मेंद्र ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”अमित, लव यू। मुझे राजशिरी प्रोडक्शन से खबर मिली कि आप उनके साथ एक फिल्म कर रहे हैं। बढ़िया मोस्ट टैलेंटेड एक्टर और बेस्ट प्रोडक्शन हाउस एक साथ। आपको सफलता मिले।”