एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan ) को सोशल मीडिया पर भड़ाकाऊ भाषण देने को लेकर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक्टर पर मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को एजाज खान ने दोपहर 12:30 मिनट पर अपने ऑफिशियल फेसबुक पर लाइव आकर ऐसी कई बातें की जिसे लोगों ने भड़काऊ बताते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

एजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि, ‘कोई चींटी मर गई तो मुसलमान जिम्मेदार, कोई हाथी मर गया तो मुसलमान जिम्मेदार। दिल्ली में भूकंप आया तो मुसलमान जिम्मेदार। हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार। लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है। कभी सोचा है आप लोगों ने।’ एजाज खान इन सबके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हैं। साथ ही मीडिया को भी इसमें भागीदार बनने का आरोप लगाते हुए कई अभद्र टिप्पणी की। इस दौरान एजाज खान ने अर्णब और रजत शर्मा और उनकी पत्नी को कोरोना होने की बात तक कह डाली।

इन बातों को बोलने के बाद एजाज खान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अपनी गिरफ्तारी की मांग पर एजाज खान 17 अप्रैल की शाम में दोबारा लाइव आए और इस बार भी मीडिया पर काफी भड़ास निकाली। एजाज खान ने इस दौरान कहा, ‘माहौल कैसा देश का हो गया है बताने की जरूरत नहीं है। आप सब देख रहे हो। मीडिया के लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। मेरे ट्विटर को बैन किया गया है और अब ये मेरे फेसबुक के पीछे पड़े हुए हैं।’

एजाज खान ने आगे पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘रजत शर्मा, अर्णब गोस्वामी जैसे लोग बोलते हैं तो उनका कुछ नहीं होता है हम जैसे मुसलमान कुछ बोलता है तो उसके पीछे ही पड़ जाते हो। ये नफरतभरा चलन जो हो रहा है वह समझ में नहीं आ रहा है।’ एजाज खान आगे कहते हैं कि मुझे जेल से डर नहीं लगता है। ये ट्रेंड किसी नेता के लिए चलाओ। किसी मीडिया के लिए चलाओ।’