एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan ) को सोशल मीडिया पर भड़ाकाऊ भाषण देने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक्टर पर मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।एजाज खान के भड़ाकाऊ भाषण देने के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके गिरफ्तारी की मांग तेजी से उठ रही थी जिसके चलते आखिरकार कल उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
एजाज खान फिलहाल जेल में हैं लेकिन उनके टीम की तरफ से उनके ऑफिशियल एकांउट पर एक पोस्ट शेयर करके एजाज खान की गिरफ्तारी को एक साजिश बताया गया है। एजाज की टीम की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि, ‘भाजपाऔर दलाल मीडिया मिलकर कोरोना वॉयरस की इस महामारी का खलनायक मुस्लिम समाज को बनाना चाहते है लेकिन एजाज़ खान जैसे लोग इनके रास्ते के पत्थर बन जाते है जिनकी लोगों की मदद करती हुई तस्वीरें इनके एजेंडों पर पानी फेर देती है।’
भाजपा और दलाल मीडिया मिलकर कोरोना वॉयरस की इस महामारी का खलनायक मुस्लिम समाज को बनाना चाहते है लेकिन एजाज़ खान जैसे लोग इनके रास्ते के पत्थर बन जाते है जिनकी लोगों की मदद करती हुई तस्वीरें इनके एजेंडों पर पानी फेर देती है।#ReleaseAjazKhan https://t.co/ZY9ZeFhlvQ
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 18, 2020
एजाज खान का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को एजाज खान ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर लाइव आकर ऐसी कई बातें की जिसे लोगों ने भड़काऊ बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। एजाज ने कहा था कि, ‘कोई चींटी मर गई तो मुसलमान जिम्मेदार, कोई हाथी मर गया तो मुसलमान जिम्मेदार। दिल्ली में भूकंप आया तो मुसलमान जिम्मेदार। हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार।’
एजाज खान ने आगे कहा, ‘मुसलमान को बदनाम करने की साजिश कर कौन रहा है। कभी सोचा है आप लोगों ने।’ एजाज खान इन सबके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हैं। इसके अलावा एजाज ने मीडिया को भी इसमें भागीदार बनने काआरोप लगाते हुए कई अभद्र टिप्पणी की। इस दौरान एजाज खान ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी और रजत शर्मा और उनकी पत्नी को कोरोना होने की बात तक कह डाली। इन बातों को बोलने के बाद एजाज खान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोगउनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।