Acting guru Roshan Taneja death News: एक्टिंग गुरू के नाम से पुकारे जाने वाले रोशन तनेजा अब इस दुनिया में नहीं रहे। 87 साल की उम्र में रोशन तनेजा का निधन हो गया। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने एक्टिंग गुरू रोशन तनेजा को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।

रोशन तनेजा के बेटे रोहित तनेजा ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा, ”मेरे पिता कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने घर पर ही शुक्रवार को सोते हुए करीब 9.30 बजे रात में आखिरी सांस ली।” तनेजा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शबाना आजमी ने एक ट्वीट में लिखा- ‘बीती रात को दुखद समाचार मिला कि रोशन तनेजा नहीं रहे। वह एक्टिंग गुरू थे और एक मात्र इंसान जिनके मैं पांव छूती थी। उन्होंने मुझे एक्टिंग के गुण सिखाए थे। मैं इस दुख की घड़ी में उनके पूरे परिवार के साथ हूं। भगवान तनेजा सर की आत्मा को शांति दें।’

रोशन तनेजा ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को एक्टिंग की बारिकियां सिखाई थीं। इस लिस्ट में शबाना आजमी, जया बच्चन, अनिल कपूर, नसीरूद्दीन शाह और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स को उन्होंने एक्टिंग के लिए तैयार किया था। सितारों को एक्टिंग का गुण सिखाने के कारण उन्हें एक्टिंग गुरू के नाम से पुकारा जाने लगा था।

रोशन तनेजा से काफी वक्त पहले मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल की शुरूआत की थी। जहां पर वह हर साल बच्चों को अभिनय, डायरेक्शन और प्रोड्क्शन के गुण सिखाते थे। रोशन तनेजा के द्वारा तैयार किये गए न जाने कितने सितारे बॉलीवुड में नाम के साथ पैसा भी कमा रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)