अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai) पिछले काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कपल को लेकर खबरें रही हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक कि खबरें ये भी रहीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं और साथ में भी नहीं रहते हैं। हालांकि, किसी की ओर से भी कभी इस रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया और ना ही अफवाहों पर रिएक्शन दिया गया। ऐसे में अब ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में देखा गया, जिसके बाद सभी रूमर्स पर विराम लग गया। इसी बीच हाल ही में रितेश देशमुख ने जूनियर बच्चन से दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में सवाल किया, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया। चलिए बताते हैं।

दरअसल, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ में आए थे। इस एपिसोड को हाल ही में दोबारा से रिलीज किया गया। इस दौरान एक्टर ने मजेदार बातें की और कई किस्से कहानियां भी शेयर की। इसी बीच रितेश ने जनियर बच्चन से ऐश्वर्या के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में सवाल कर लिया था। इस पर एक्टर शरमा गए थे। रितेश और अभिषेक बच्चन की बातचीत की शुरुआत होती है कि एक्टर जूनियर बच्चन से कहते हैं कि ‘उनके घर में अमिताभ, ऐश्वर्या, आराध्या और खुद अभिषेक हैं। ये सारे नाम ए अक्षर से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया…’ इस पर अभिषेक बच्चन जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

रितेश के इस सवाल के जवाब में अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया था कि ये उनको पूछना पड़ेगा। नाम की शुरुआत ए अक्षर से होने को एक्टर ने एक प्रथा बताया था। उन्होंने कहा था कि शायद अब ये उनके परिवार की एक प्रथा बन गई है।

दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बोले अभिषेक बच्चन

इसके साथ ही अभिषेक बच्चन से रितेश देशमुख ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर भी सवाल किया। रितेश, अभिषेक को टोकते हुए कहते हैं कि आराध्या के बाद? इस पर जूनियर बच्चन कहते हैं कि नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे। शो के होस्ट ने एक बार फिर से चुटकी ली और कहा कि उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश रियान, राहिल। वैसे ही अभिषेक, आराध्या और…। रितेश अभिषेक को ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे का सुझाव देते हैं, जिसे सुन एक्टर शरमा जाते हैं। इसके बाद वो कहते हैं कि उमर का लिहाज किया करो रितेश। अभिषेक उनको याद दिलाते हैं कि वो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं। रितेश यहीं रुके। उन्होंने फट से अभिषेक के पैर छुए और फिर सभी हंसने लगे।

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अप्रैल 2007 में शादी की थी। इनकी वेडिंग बी-टाउन की चर्चित शादियों में से एक रही थी। शादी के चार साल बाद कपल ने नवंबर 2011 में बेटी आराध्या का अपनी दुनिया में स्वागत किया। इसके बाद दोनों को लेकर कई बार कयास लगाए जाते रहे हैं कि वो दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, कई बार तो खबरें रहीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं हालांकि, सभी अफवाह रहीं।

अभिषेक बच्चन से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि ऐश्वर्या राय संग उनके तलाक की काफी खबरें रही हैं। इन अफवाहों के बीच कपल ने आयशा जुल्का के साथ पोज दिया था, जिसकी तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद अफवाहों पर विराम लग गया था।