प्रिटी जिंटा और जीन गुडइनफ ने शुक्रवार (13 मई) को मुंबई के लोअर परेल स्थित एक फाइल स्टार होटल में शादी रिसेप्शन दिया। इसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, हनी ईरानी, फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधुना, दिव्या घोसला, जूही चावला, लारा दत्ता, आर माधवन समेत बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे मौजूद रहे। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं सलमान खान ने।
बॉलीवुड के दबंग खान पार्टी में यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे थे। चर्चा है कि सलमान ने प्रिटी के पार्टी में यूलिया को साथ लाकर यह साफ कर दिया है, वे रिलेशनशिप में हैं। वैसे शादी का रिसेप्शन भले ही प्रिटी और गुडइनफ का था, लेकिन सबकी नजर थी सलमान और यूलिया पर।
Read Also: Preity Zinta Reception: लुलिया संग पहुंचे सलमान, मंगेतर के हाथ में हाथ डाले नजर आए युवराज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी में एश्वर्या राय के हबी अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे और वही थे, जिन्होंने सलमान खान को यूलिया के साथ डांस फ्लोर पर खूब नचाया भी। अभिषेक ने पार्टी में जब सलमान को देखा तो सबसे पहले उन्हें जादू की झप्पी दी और फिर यूलिया के साथ डांस फ्लोर पर ले गए।
रात 2 बजे के करीब शाहरुख खान भी पार्टी में रंग जमाने आ गए और सुबह के तीन बजे तक सलमान के साथ अभिषेक बच्चन ने जमकर मस्ती की। खबर तो यह भी है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने भी हेजल कीज के साथ डांस फ्लोर पर जमकर चौके-छक्के लगाए।
Read Also: सलमान खान के साथ पहली बार नजर आने के बाद सामने आईं एक्स हसबैंड के साथ लूलिया वंतुर की Photos
