टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और पति अभिनव कोहली के बीच का विवाद एक बार फिर सामने आया है। पिछले साल ही श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। तब श्वेता ने पति से अलग रहने की बात भी कही थी। अब अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट के जरिए श्वेता तिवारी पर निशाना साधा है। वहीं दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अभिनव कोहली ने इस बात का खुलासा किया है कि श्वेता बच्चे और घर सब कुछ ले लेना चाहती है।

भास्कर से बातचीत में अभिनव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वे एक अच्छे फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और जिस जिस तरह श्वेता द्वारा मीडिया में मेरा नाम उछाला गया हैं,वैसे इंसान बिलकुल नहीं हैं। अभिनव ने बताया है कि मेरे स्वर्गीय पिताजी एयरफोर्स अफसर थे और मेरी मां डॉक्टर हैं। मेरी परवरिश बहुत ही अच्छी तरह से हुई है। जितना बुरा मुझे बताया जा रहा है उतना बुरा नहीं हूं।

विक्टिम कार्ड का शिकार हुआ हूं

अभिनव कोहली ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे विक्टिम कार्ड के शिकार हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक के बाद एक किए पोस्ट के बारे में कहा कि मुझे शब्दों के साथ खेलना नहीं आता और पोस्ट के जरिये मैं बस सही बात रखने की कोशिश कर रहा हूं। वहीं श्वेता तिवारी पर बच्चों से नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्वेता मुझे अपने बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही है। इतने महीनों तक मैं इसलिए शांत था क्योंकि श्वेता मेरे इमोशंस के साथ खेल रही थी।

बच्चों से नहीं मिल पाने को लेकर अभिनव का कहना है कि श्वेता कोविड-19 का बहाना बनाकर बेटे रेयांश से मिलने नहीं देती है। यही नहीं 6 जून को मेरे बर्थडे और 21 जून को फादर्स डे के दिन भी मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने नहीं दिया। जब भी जाता हूं वह पुलिस को बुला लेती हैं। किसी बात पर टोकने पर वो तुंरत इमोशनल गेम खेलना शुरू कर देती है।

घर और बच्चे सब कुछ ले लेना चाहती है श्वेता

अभिनव ने पत्नी पर बच्चों और घर सबकुछ ले लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्वेता चाहती है कि मैं सबकुछ छोड़कर चला जाऊं। वह चाहती है कि रेयांश, घर सबको छोड़ दूं। लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। जो उसने अपनी पहली शादी में किया था वो इसमें नहीं होने दूंगा। मैं अपने हक़ के लिए लडूंगा। मैं गलत नहीं हूं।