90 के दशक के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 90 के दशक में सलमान खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स के लिए कई शानदार गाने गाए और वो गाने हिट भी रहे। वो गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इसमें ‘चुनरी चुनरी’ जैसे गाने शामिल हैं। अभिजीत गायिकी के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं और वो इंडस्ट्री में रहकर सारे खान्स से पंगा ले चुके हैं। इसी में से एक सलमान से भी उनके काफी विवाद रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से भाईजान के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जो कि चर्चा में आ गया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर शाहरुख खान और सलमान खान तक पर बात की। इसी बीच उनसे पूछा गया, ‘लोग कहते हैं कि अभिजीत भट्टाचार्य ने सारे खान्स से पंगा लिया है फिर सलमान खान से पंगा ले लिया और कहा कि इसका टैलेंट वगैरह सब दुआओं पर चल रहा है?’ इसके जवाब में सिंगर ने कहा, ‘सलमान खान अभी वहां पर नहीं आता, जिसके बारे में मैं चर्चा करूं। आप टॉपिक बदल दीजिए। शाहरुख खान डिफ्रेंट क्लास का आदमी है। मेरा उसका जो भी है कोई मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं है। ये प्रोफेशनल काम के बेस पर हैं। बाकी आप मुझसे उनके बारे में बात मत करो।’
इसके साथ ही जब अभिजीत से ये पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान को रोड एक्सीडेंट वाले मामले में सपोर्ट किया था? तो इस पर उन्होंने शॉकिंग रिएक्शन दिया और सफाई देते हुए कहा, ‘उसको कभी सपोर्ट नहीं किया। मैंने ये कहा था कि रोड पर सोओगे। उसके पहले न्यूज में देखिए एक ट्रक रौंद के चला गया चार लोगों को। ये रोज हो रहा है। रोड पर आदमी सो रहा है फुटपाथ पर भी नहीं। मैंने कहा था कि रोड पर सोओगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर गाड़ी चढ़ा देगा तुम पर। रोड पर सो रहे हैं कुत्ते की तरह सो रहे हो तो एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी। ये सब चीजें थीं।’
सलमान खान के लिए गाना गाने पर क्या बोले अभिजीत?
इसके साथ ही अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान के लिए गाना गाने को लेकर भी बात की। इस बातचीत में उनसे पूछा गया, ‘आपने तो सलमान खान के लिए बहुत अच्छे गाने गाए हैं। फिर चाहे वो चुनरी चुनरी ले लो या टन टना टनटारा लेलो।’ इस पर सिंगर ने कहा, ‘ये सब मेरे गाने हैं। मैं गाना गाते समय नहीं पूछता कि मैं किसके लिए गा रहा हूं। आप हैंडसम दिखते हैं अगर आप पर फिल्म बने और मुझे गाना गाने के लिए कहा जाए तो मैं गाऊंगा। मुझे उससे मतलब नहीं है कि किसके लिए गाना है। सच में मुझे नहीं पता था कि मैं किसके लिए उस समय गाना गा रहा था।’
शाहरुख के अलावा मैं किसी को बड़ा स्टार नहीं मानता- अभिजीत
अभिजीत आगे कहते हैं, ‘मुझे बस शाहरुख खान के लिए गाने की तैयारी करनी पड़ती थी। बाकी किसी के लिए नहीं। मेरे लिए बाकी कोई भी बड़े स्टार नहीं थे कभी भी। शाहरुख के अलावा मैं किसके लिए गाना गा रहा हूं मुझे फर्क ही नहीं पड़ता था। मेरा एक समय पर ऐसा हो गया था कि मैंने सोच लिया था कि मैं शाहरुख के अलावा किसी के लिए गाना गाऊंगा ही नहीं।’ अब अभिजीत का ये बयान काफी चर्चा में है और उनके इस इंटरव्यू की छोटी क्लिप वायरल हो रही है। देखने होगा कि सलमान का इस पर क्या रिएक्शन होता है।
अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान को लेकर जो कुछ कहा उसे तो आपने पढ़ लिया। वहीं, उन्होंने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वो सलमान खान को हेट करने लायक भी नहीं समझते हैं और शाहरुख की खूब तारीफ करके दिखे थे।