बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर वीडियो रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इसके अलावा फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इस फिल्म का किंग खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने किंग खान को लेकर एक हैरान कर देने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि शाहरुख खान सिर्फ दूसरों का इस्तेमाल करते हैं और अगर कोई उनकी सफलता के बीच में आता है तो वह उसे हटा देते हैं। इतना ही नहीं अभिजीत ने खान्स के बारे में कई चौंका देने वाली बाते कही हैं।
गौरतलब है कि अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान को कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी। फिल्म ‘अंजाम’ का गाना ‘बड़ी मुश्किल है’, फिल्म ‘येस बॉस’ में ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ और फिल्म ‘मैं हूं ना’ में तुम्हें जो मैंने देखा’ जैसे गानों को अभिजीत ने गाया था। फिल्म ‘बिल्लू’ वो आखिरी फिल्म थी, जिसमें सिंगर ने शाहरुख खान को अपनी आवाज दी। उसके बाद से अब तक 14 साल बीत चुके हैं, पर सिंगर ने किंग खान को अपनी आवाज तक नहीं दी। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिंगर ने इसके पीछे की वजह बताई है।
शाहरुख खान के लिए कही यह बात
अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हमारे अंदर ईगो नहीं है लेकिन सेल्फ रिस्पेक्ट है। जो शाहरुख खान में हैं वहीं गुण मेरे अंदर भी हैं। मैंने कई बार हमारे बीच के मतभेदों को भुलाने की कोशिश की है, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं। शाहरुख खान एक कॉमर्सियल व्यक्ति हैं, जो कोशिश जो दूसरों का इतेमाल करते हैं और अगर कोई उनकी सफलता के रास्ते आता है, तो वह उसे हटा देते हैं।’
तीनों खान्स को लेकर कही यह बात
वहीं सिंगर ने किंग खान को एंटी-नेशनल कहे जाने पर भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि ‘हालांकि उन्हें एंटी-नेशनल कहना एकदम गलत होगा। कई लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की है, लेकिन शाहरुख खान से बड़ा राष्ट्रवादी और कोई नहीं है। उनकी बनाई फिल्मों को देखिए, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, ‘स्वदेस’, ‘अशोका’… ऐसे इल्जाम उनके ऊपर कैसे लगाए जा सकते हैं। खासकर तब, जब उन्होंने अपनी फिल्मों में हमेशा हिंदू कल्चर को बढ़ावा दिया है। तीनों खान में शाहरुख ही एकमात्र राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं। दूसरों को वास्तव में राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है।’ बता दें कि जब शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई थी तो खूब बवाल मचा था और एक्टर को एंटी-नेशनल तक कहा गया था।