Dua Lipa Concert: इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा इन दिनों अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में 30 नवंबर को मुंबई में लाइव परफॉर्म किया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिले। उनके इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की फिल्म ‘बादशाह’ का गाना ‘वो लड़की जो सबसे’ भी सुनने को मिला।
ये मैशअप लोगों को काफी पसंद आया, लेकिन अभिजीत भट्टाचार्य और उनके बेटे इससे नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जमकर भड़ास भी निकाली। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
नाराज हुए अभिजीत भट्टाचार्य
शनिवार को हुए लाइव कॉन्सर्ट में दुआ लिपा ने स्टेज पर सॉन्ग ‘Levitating x और वो लड़की जो’ के मैशअप पर परफॉर्म किया, जो सभी को काफी पसंद आया। इसके वीडियो भी हर जगह तेजी के साथ वायरल हुए। ये गाना शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ का है, जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने आवाज दी है, लेकिन अब दुआ लिपा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग शाहरुख खान को ही याद कर रहे हैं। ऐसे में सिंगर और उनके बेटे भड़क गए हैं।
अभिजीत के बेटे ने किया पोस्ट
सिंगर के बेटे जय ने अपने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया और उसके साथ ही लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा। जय ने लिखा कि दुर्भाग्य से हम ऐसे देश में रहते हैं जहां किसी भी न्यूज आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज ने इस गाने की आवाज और कलाकार का जिक्र नहीं किया है। इस देश में हमेशा अभिनेताओं के बारे में ही क्यों बात की जाती है।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि हां शाहरुख खान इस गाने के स्टार हैं बेशक, लेकिन इसमें एक और आदमी शामिल है, एक और लीजेंड। मुझे यकीन है कि जब दुआ लिपा ने यह गाना सुना होगा तो उन्होंने इसे सुना होगा और उस आदमी की सराहना की होगी जिसने शाहरुख के लिए इस गाने को गाया है। यह अभिजीत भट्टाचार्य का गाना है और अनु मलिक ने इसे कंपोज किया है।
मुझे खेद है लेकिन इस गाने का नाम है ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’- अभिजीत। जहां भी आप इसे सर्च करें, लेकिन किसी तरह इस देश में मीडिया कभी भी किसी गायक को उसका हक नहीं मिलने देता और फिर लोग मुझसे पूछते हैं कि आप बॉलीवुड के लिए गाने की कोशिश क्यों नहीं करते।
शाहरुख के लिए कही ये बात
लास्ट में उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट शाहरुख खान के बारे में नहीं है, मैं उनका अब तक का सबसे बड़ा फैन हूं और वे GOAT हैं। हां उन्होंने इस गाने को दूसरे लेवल पर पहुंचाया है, लेकिन सभी को इसका श्रेय मिलना चाहिए, यह सही समय है। वहीं, सिंगर ने भी कई पोस्ट शेयर किए।
