टीवी का लोकप्रिय शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ साल 2015 में शुरु हुआ था। शो के कई कलाकार इसे छोड़ कर चले गए, लेकिन Bhabi Ji Ghar Par Hain चलता रहा। शो के लीड एक्टर्स आसिफ शेख और रोहिताश गौर भी इसका हिस्सा बने रहे। हाल ही में शो के 2000 एपिसोड पूरे हुए हैं और इस मौके पर टीम ने जमकर जश्न मनाया।

इस मौके पर आसिफ शेख ने शो को छोड़ चुके एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा अब उनकी कमी नहीं महसूस होती। शो के 2000 एपिसोड पूरे होने पर आसिफ शेख ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि न ही शो की टीम और न ही दर्शक पुराने कलाकारों को मिस करते हैं।

बता दें कि इस शो को छोड़ने वालीं सबसे पहली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थीं, जो इसका मुख्य किरदार निभा रही थीं। इस शो में सबसे पहले अंगूरी भाभी का किरदार उन्होंने ही निभाया था। लेकिन साल 2016 में उन्होंने मेकर्स संग विवादों के चलते शो छोड़ दिया था।

आसिफ के मुताबिक दर्शक इस शो को किसी एक एक्टर के लिए नहीं देखते। उन्होंने कहा,”कोई किसी को मिस नहीं करता। मुझे माफ करना, जो शो को छोड़कर चले गए उन्हें कोई याद नहीं करता। जिन लोगों ने अब शो को ज्वाइन किया है, दर्शक उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें सराहते हैं। मुझे लगता है कि कोई भी किरदार जरूरी नहीं है, हमारा कंटेंट इतना स्ट्रॉन्ग है कि दर्शक इसे सब्सटैंस के लिए देखते हैं।”

आसिफ ने यह भी खुलासा किया कि जब भाबी जी घर पर हैं की शुरुआत हुई थी, तो कोई भी इसके बारे में श्योर नहीं था और सोचा था कि यह छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगा। हमने कभी नहीं सोचा था कि भाबी जी 8 साल तक चलेगा और 2000 एपिसोड पूरे करेगा। वास्तव में, जब शो शुरू हुआ था तो यह भारतीय जीईसी पर पहला फिक्शन कॉमेडी शो था और सभी ने सोचा था कि यह शो 6 महीने से अधिक नहीं चलेगा।”